Divya Agarwal On Breakup With Varun Sood: दिव्या अग्रवाल कभी लाखों-करोड़ों फैंस की फेवरेट हुआ करती थीं, लेकिन जब से उन्होंने वरुण सूद (Varun Sood) के साथ ब्रेकअप करके एक्स बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) से सगाई है, तब से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कोई उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कह रहा है तो कोई उन्हें ‘शुगर मम्मी’ बुला रहा है, कई उनके मंगेतर अपूर्व को ‘शुगर डैडी’ कहकर ट्रोल कर रहे हैं. इससे दिव्या काफी परेशान हो गई हैं. उन्होंने फिर से ट्रोलर्स पर बात की है.
ट्रोलिंग पर बोलीं दिव्या
लगातार हो रही ट्रोलिंग पर दिव्या ने IBT इंडिया के साथ बातचीत में कहा, “क्या मेरा रोमांटिक रिलेशनशिप ही मेरी पहचान है? मुझे बस इतना पता है कि आज मैं जहां भी हूं, मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. कभी-कभी खुश तस्वीरों के पीछे का दर्द इन फेसलेस ट्रोल्स को दिखाई नहीं देता है. मैं उन्हें नजरअंदाज करती हूं, लेकिन फिर परेशान हो जाती हूं.”
वरुण संग दिव्या के ब्रेकअप की वजह
इंटरव्यू में दिव्या ने वरुण संग ब्रेकअप की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा, "समाज किसी रिश्ते के खत्म होने के लिए केवल महिलाओं को ही क्यों दोषी ठहराता है? मेरा मानना है कि जब रिश्ता दुख का कारण बन जाए तो उसे खत्म करना ही सही होता है. मैंने भी वही किया. अगर कोई महिला अपने बारे में सोचती है तो समाज उसे विद्रोही बना देता है." इससे साफ है कि एक्ट्रेस वरुण के साथ अपने रिश्ते में खुश नहीं थीं, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया था.
दिव्या ने वरुण को दी ये सलाह
हाल ही में, दिव्या अग्रवाल के एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने ट्विटर पर अपने प्रोजेक्ट का प्रमोशन कर रहे थे, इतने में एक फैन ने पूछा था कि क्या उन्होंने दिव्या से बेवफाई की है तो एक्टर ने इनकार कर दिया था. इस पर दिव्या ने कहा, “मैंने सगाई कर ली है. जैसे मैंने शांति चुनी है, आप भी मूव ऑन कर लीजिए. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि कोई अपने शो को प्रमोट करने के लिए अतीत के एक सवाल का जवाब क्यों देना चाहेगा. मूव ऑन होना बहुत कठिन होता है, लेकिन अगर आप नाखुश रहना चुनते हैं तो और भी कठिन हो जाता है. जीवन ने हमें जो दिया है, उसमें शांति ढूंढकर खुद को खुश रहने देना चाहिए.”
यह भी पढ़ें- Holi 2023: ऐसे कपड़ों में होली खेलती दिखीं Uorfi Javed, भड़के लोगों ने कहा- ‘ये क्या बन गई हो कबाड़न’