Divya Agarwal Wedding: पंजाबी कुड़ी बन दिव्या अग्रवाल ने हाथों में रचाई अपूर्व के नाम की मेहंदी, ढोल पर खूब नाचीं एक्ट्रेस, पिया संग रोमांटिक भी हुईं
Divya-Apurva Wedding: दिव्या अग्रवाल ने बीते दिन अपने हाथों पर अपूर्व के नाम की मेहंदी रचा ली. अपने मेहंदी फंक्शन में एक्ट्रेस अपने होने वाले पति अपूर्व संग ढोल पर खूब नाचती हुई नजर आईं.
![Divya Agarwal Wedding: पंजाबी कुड़ी बन दिव्या अग्रवाल ने हाथों में रचाई अपूर्व के नाम की मेहंदी, ढोल पर खूब नाचीं एक्ट्रेस, पिया संग रोमांटिक भी हुईं Divya Aggarwal Apurva Padgaonkar Wedding Actress host mehendi ceremony see pics Divya Agarwal Wedding: पंजाबी कुड़ी बन दिव्या अग्रवाल ने हाथों में रचाई अपूर्व के नाम की मेहंदी, ढोल पर खूब नाचीं एक्ट्रेस, पिया संग रोमांटिक भी हुईं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/c8981a37b475c5604acb8383726d0ac01708394246697209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divya Aggarwal Apurva Padgaonkar Wedding: बिग बॉस ओटीटी 1 विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal )अपने मंगेतर अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ 20 फरवरी यानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इससे पहले कपल के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कॉकटेल पार्टी एंजॉय करने के बाद बीते दिन दिव्या ने पंजाबी कुड़ी बन अपने पिया अपूर्व के नाम की मेहंदी भी अपने हाथों में रचा ली . वहीं दिव्या और अपूर्व के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही हैं.
दिव्या अग्रवाल ने हाथों में रचाई अपूर्व के नाम की मेहंदी
संडे नाइट कॉकटेल पार्टी एंजॉय करने के बाद दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा ने सोमवार को मेहंदी फंक्शन होस्ट किया. अपने मेहंदी फंक्शन में दिव्या ने पंजाबी कुड़ी का गेटअप लिया था. उन्होने ग्रीन, येलो और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन का हैवी सूट पहना था. एक्ट्रेस ने अपने बालों में परांदा भी लगाया हुआ था. इस आउटफिट में दिव्या काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके होने वाले दूल्हे मिया अपूर्व भी पेस्टल पिंक कुर्ता-पायजामा में सु स्टाइलिश दिख रहे थे, जिसके साथ उन्होंने क्रीम कलर की फ्लोरल जैकेट भी पेयर की थी.
View this post on Instagram
अपने मेहंदी फंक्शन में खूब नाचीं दिव्या
दिव्या अग्रवाल अपने मेहंदी फंक्शन में खूब एंजॉय करती दिखीं. एक्ट्रेस ने ढोल पर जमकर डांस किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इसकी वीडियो भी शेयर की है.
मेहंदी फंक्शन में अपूर्व संग रोमांटिक हुईं दिव्या
इतना ही नहीं दिव्या ने अपूर्व के नाम की मेहंदी भी फ्लॉन्ट की. उन्होंने अपने हाथ पर अपने दूल्हे राजा अपूर्व पडगांवकर का नाम लिखवाया था. वहीं मेहंदी फंक्शन में दिव्या और अपूर्व एक दूसरे के संग रोमांटिक होते हुए भी नजर आए और दोनों खूब डांस भी किया. इसकी वीडियो अब सोशल माडिया पर छाई हुई है.
#divyaagarwal mahendi ceremony Video pic.twitter.com/8RFVbl2cPq
— Bollywood View (@Bolly_News_10) February 19, 2024
दिव्या अग्रवाल-अपूर्वा पडगांवकर आज लेंगे सात फेरे
दिव्या अग्रवार और अपूर्वा पडगांवकर आज सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगें. कपल की शादी इंटीमेट होगी जिसमें फैमिली और 60 गेस्ट शामिल होने की उम्मीद है. वहीं ईटाइम्स से बातचीत में दिव्या अग्रवाल ने अपनी शादी की थीम के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा ता, ''हम बैंगनी-रेड कलर का कॉम्बिनेशन पहनेंगे. ये हमारी लाइफ का एक बहुत ही कलरफुल मोमेंट है इसलिए हम ऐसा ही चाहते थे. '
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)