बॉयफ्रेंड Varun Sood पर जान छिड़कती हैं Divya Agarwal, एक्ट्रेस ने शादी के प्लान का खुलासा किया
Bigg Boss OTT Winner: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद से शादी को लेकर अपना प्लान बताया है. दिव्या ने ये भी बताया है कि उन्हें वरुण ने बहुत सपोर्ट किया है.
![बॉयफ्रेंड Varun Sood पर जान छिड़कती हैं Divya Agarwal, एक्ट्रेस ने शादी के प्लान का खुलासा किया Divya Aggarwal loves boyfriend Varun Sood actress reveals wedding plans read story बॉयफ्रेंड Varun Sood पर जान छिड़कती हैं Divya Agarwal, एक्ट्रेस ने शादी के प्लान का खुलासा किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/38502fda5ee04afdfb8d779e75223710_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT Winner: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. वह शो में अकेले खेल रही थीं लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. दिव्या इस जीत से बेहद खुश हैं. खास बात ये है कि दिव्या के बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) ने उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं. इसी बीच दिव्या ने वरुण से शादी को लेकर अपना प्लान बताया है.
दिव्या ने एक इंटरव्यू में कहा, "शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है. हम दोनों इस बात को अच्छी तरह समझते हैं. हमें उस सवाल से दूर नहीं भागना है, लेकिन जैसे ही हम अपनी लाइफ का प्लान बना लेंगे, तभी शादी भी जल्द हो जाएगी. हमें अपने परिवारों और खुद के करियर को आगे की चीजों के लिए ध्यान में रखना होगा. हमने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन जब भी यह होगा तो दोनों की सहमति से होगा और हर कोई इससे खुश होगा.” शो जीतने के बाद दिव्या ने कहा था कि वह वरुण ही थे, जिनके सपोर्ट की बदौलत दिव्या ये शो जीत सकीं. दिव्या ने कहा कि वरुण और उनकी फैमिली बेहद सपोर्टिव है.
दिव्या ने वरुण को लेकर कही ये बड़ी बात
दिव्या ने बताया कि उन्हें उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने बहुत सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा, "वरुण का साथ मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत देता रहा. एक समय मेरा कोई कनेक्शन नहीं था लेकिन फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी. वरुण के साथ साथ मेरी फैमिली ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया और यही वजह है कि आज मैं इस शो की विनर हूं." दिव्या ने बताया कि वह अपनी फैमिली के सपोर्ट से आगे और भी टीवी शोज़ में भाग लेने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें :-
Bhumi Pednekar के लुक में आया काफी बदलाव, जानिए फिटनेस और ब्यूटी को लेकर क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)