सफेद बाल और चेहरे पर मूंछ लगाकर बूढ़े शख्स के लुक में नजर आईं Divya Agarwal, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) की विनर रहीं दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) की एक हैरान कर देने वाली तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
![सफेद बाल और चेहरे पर मूंछ लगाकर बूढ़े शख्स के लुक में नजर आईं Divya Agarwal, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर Divya Aggarwal was seen in the look of an old man with white hair and a mustache on his face picture went viral सफेद बाल और चेहरे पर मूंछ लगाकर बूढ़े शख्स के लुक में नजर आईं Divya Agarwal, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/4c23d70424e166f1d6d60f8dec2fa2aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) के सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इन दिनों अपनी जीत का जश्न मना रही हैं. सोशल मीडिया पर भी पिछले काफी वक्त से उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें वो दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन हाल ही में उनकी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. तस्वीर में दिव्या की हालत ऐसी है कि उनको पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
दाढ़ीं-मूंछ में नजर आईं दिव्या
इस अजीबोगरीब तस्वीर को खुद दिव्या ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो एक बूढ़े शख्स के गैटअप में नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सभी के होश उड़ा दिए है. बता दें कि दिव्या का ये लुक पॉपुलर वेब सीरीज कार्टेल का है. और इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने फैन्स के साथ अपने लुक पर भी बात की है.
दिव्या ने कहा एकता कपूर को थैंक्यू
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ' कार्टेल देखने के बाद मेरा मूड. @altbalaji की टीम को उनकी कामयाबी पर बधाई देने का मौका नहीं मिला. पूरा शो जबरदस्त था. एकता कपूर मैम मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद.' मैं बताना चाहती हूं कि 'ये रोल सिनेमा के प्रति मेरे प्यार और पैशन को दिखाता है, जिसे पहचानने वाली आप पहली इंसान थीं. ऊपरवाले का धन्यवाद मुझपर अपना आशीर्वाद बनाए रखने के लिए.'
दिव्या ने शेयर किया था ये वीडियो
वहीं इसके साथ ही उन्होंने अपने इस मेकअप का भी वीडियो भी शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, ‘मैंने 4 दिसंबर 2019 को कुछ इस तरह अपना बर्थडे मनाया. दोस्त, परिवार वाले घर पर मेरा इंतजार कर रहे थे और मैं उस दिन कार्टेल शुरू करने के लिए बहुत गर्व महसूस कर रही थी.' 'ये मेरे प्रोस्थेटिक मेकअप की कास्ट है, दो घंटे तक, नाक को छोड़कर बाकी सारे सेंस ब्लॉक थे. मैं शांत थी पर मेरा दिल जोर जोर से धड़क रहा था. बर्थडे विश करने के लिए कई कॉल्स आ रहे थे. मैं चिल्लाकर उन्हें ये गुडन्यूज देना चाहती थी, पर मैं ऐसा कर नहीं पा रही थी.'
इस कंटेस्टेंट को हराकर विनर बनीं दिव्या
बताते चलें कि हाल ही में दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम किया है. शो में कई बार शमिता शेट्टी और नेहा भसीन के साथ उनकी लड़ाई हुई. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. और आखिर में निशांत भट्ट को हराकर ट्रॉफी हासिल की.
ये भी पढ़ें-
Sanjay Dutt के बाद Urvashi Rautela को मिला UAE का गोल्डन वीजा, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की खुशी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)