4 दिन बाद है Divya Agrawal की शादी, मंगेतर संग रोमांटिक हुईं एक्ट्रेस, फोटो देख यूजर्स बोले- क्या आप प्रेग्नेंट हैं?
Divya Agrawal Viral Photo: दिव्या अग्रवाल 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ने लगीं.
![4 दिन बाद है Divya Agrawal की शादी, मंगेतर संग रोमांटिक हुईं एक्ट्रेस, फोटो देख यूजर्स बोले- क्या आप प्रेग्नेंट हैं? divya agrawal photo with fiance apurva mehta user reacts Is she pregnant 4 दिन बाद है Divya Agrawal की शादी, मंगेतर संग रोमांटिक हुईं एक्ट्रेस, फोटो देख यूजर्स बोले- क्या आप प्रेग्नेंट हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/7c444f800b6141a54cba7d1c5ea7fa341707991774261587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divya Agrawal Viral Photo: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी. वो 20 फरवरी को मंगेतर अपूर्वा मेहता संग शादी करने जा रही हैं. दिव्या शादी की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगीं हैं. इसी बीच उन्होंने वैलेंटाइन डे पर अपूर्वा संग रोमांटिक फोटोज शेयर कीं. फोटोज के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह उड़ने लगी.
दरअसल, फोटोज में दिव्या ब्लैक कलर के गाउन में दिख रही हैं और अपूर्वा व्हाइट कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. दिव्या सोफे की साइड पर बैठकर अपूर्वा को गले लगाते हुए पोज दे रही हैं. जिसमें उनका हल्का सा टमी दिख रहा है. इन फोटोज को देखकर यूजर्स लगातार पूछ रहे हैं कि क्या दिव्या प्रेग्नेंट हैं? एक यूजर ने लिखा- बंप तो अभी से नजर आ रहा है.
यूजर्स पूछ रहे ये सवाल
अब दिव्या प्रेग्नेंट हैं या नहीं इसे लेकर एक्ट्रेस ने अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. इन फोटोज को शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा- हमारे लिए हर दिन वैलेंटाइन है और फरवरी का महीना हमारे लिए बहुत खास है. 20 फरवरी को हम हमेशा के लिए पत्नी और पत्नी बन जाएंगे.
View this post on Instagram
दिव्या अग्रवाल की लव लाइफ की बात करें तो उनका लंबे समय तक एक्टर वरुण सूद के साथ अफेयर था. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे. जब दिव्या बिग बॉस ओटीटी में थी तब वरुण ने उनका काफी सपोर्ट किया था. हालांकि, फिर अचानक से दिव्या ने अपूर्वा संग सगाई करके सभी को चौंका दिया था. दिव्या को इस वजह से काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. यूजर्स ने वरुण का सपोर्ट किया था.
वर्क फ्रंट पर दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी 1 की ट्रॉफी अपने नाम की. दिव्या की स्ट्रॉन्ग पर्सेनैलिटी को फैंस ने काफी पसंद किया. दिव्या पंच बीट, रागिनी एमएमएस-रिटर्न, कार्टेल, अभय, फ से फैंटेसी जैसे वेब शोज किए हैं.
ये भी पढ़ें- Poacher Trailer Out: रोंगटे खड़े कर देगा 'पोचर' का एक-एक सीन, हाथियों पर हुए अत्याचार को देख कांप जाएगी रूह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)