टेलीविजन सीरियल 'दिव्य दृष्टि' पिछले काफी समय से फैंस के बीच छाया हुआ है. अब इस सुपरनेचुरल शो में जबरदस्त रोमांस और बोल्डनेस का तड़गा भी लगने वाला है. दरअसल सीरियल के आने वाले एपिसोड में लीड जोड़ी रक्षित और दृष्टि के बीच रोमांस दिखाया जाएगा. शो में इससे पहले ऐसे बोल्ड सीन फैंस ने नहीं देखे होंगे. ऐसे में हम आपके लिए प्रसारित होने से पहले ही लेकर आए हैं शो में दिखाए जाने वाले रोमांस के कुछ खास वीडियोज. सोशल मीडिया पर इस बाथटब रोमांस का वीडियो छाया हुआ है.


VIDEO: बारिश का मौसम ऐसे इंजॉय कर रही हैं मौनी रॉय, कराया हॉट फोटोशूट


शो में आद्विक और सना पति पत्नी के रोल में हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. दोनों के बीच फिल्माया गया ये बाथटब रोमांस काफी सिजलिंग बन पड़ा है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा.


इस मशहूर अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रचाई गुपचुप शादी, यहां देखिए तस्वीरें





इसके साथ ही इस के इन वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी शेयर भी कर रहे हैं. बता दें कि ये शो सुपरनैचुरल प्लॉट पर आधारित है. ऐसे में शो में ऐसे सिजलिंग रोमांस को दर्शको का काफी अच्छा रिएक्शन मिलने की उम्मीद है.


शादी से पहले ही छह महीने से प्रेग्नेंट हैं ये अभिनेत्री, अब किया ये बड़ा खुलासा





माना जा रहे हैं कि मेकर्स के इस आडिया से इस शो की टीआपी पर भी काफी पॉजिटिव असर पड़ सकता है. वीडियो में आद देख सकते हैं कि बाथटब में लेटी सना ब्लैक साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं व्हाइट कुर्ते पायजामे में आद्विक स्मार्ट लग रहे हैं. शो में इन दोनों के धीरे धीरे बढ़ रहे रोमांस ने दर्शकों का ध्यान खींचा हुआ है.


सोफिया हयात ने शेयर की सबसे पहले बिकिनी फोटोशूट की बोल्ड तस्वीर, तेजी से हो रही है वायरल





बताया जा रहा है कि शो में फैंस को ये रोमांटिक ट्रैक इस वीकेंड देखने को मिलेगा. सीरियल दिव्य दृष्टि ट्रोलिंग की वजह से भी चर्चा में है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सीरियल में मानसी श्रीवास्तव के कैरेक्टर को अचानक से छिपकली बना दिया गया है. ये बात दर्शकों को हजम नहीं हो रही है.


दूसरी बार मां बनी 'दीया और बाती हम' की ये अभिनेत्री, सामने आई बेहद खास तस्वीरें





दरअसल, मानसी श्रीवास्तव द्वारा शो में निभाए जा रहे कैरेक्टर लावण्या को छिपकली में बदल दिया गया है. मानसी के छिपकली बनने का मकसद रक्षित को डसकर मारना है. ये स्टोरीलाइन लोगों को हास्यास्पद लग रही है.


OOPS: 'प्रेरणा' की ड्रेस ने इवेंट में दिया धोखे तो गईं ऊप्स मूवेंट का शिकार, वायरल हो रहा है VIDEO


बात करें आद्विक महाजन की तो वे दिव्य दृष्टि से पहले कलर्स के पॉपुलर शो नागिन 3 में दिखे थे. जहां वे पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए थे. शो में उनका अनीता हसनंदानी संग हल्का फुल्का लव अफेयर देखने को मिला था.


रोहित शर्मा के फैन पर भड़कीं सोफिया हयात, कहा- वो पिच पर कुछ और बाहर कुछ और ही हैं