Divya Seth ने शोक सभा के वीडियो से Amitabh Bachchan को किया बर्थडे विश, यूजर्स ने किया ट्रोल
टीवी एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह ने Amitabh Bachchan को बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर अब उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
Amitabh Bachchan Birthday Wish: बीते 11 अक्टूबर को बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर कई सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इन्ही में से एक थी टीवी एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह (Divya Seth Shah). जिन्होंने बिग बी के साथ फिल्म ‘अलविदा’ में काम किया है. दरअसल दिव्या ने बिग बी को बर्थडे विश करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जोकि अब काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो नेटिजन्स को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है और वो इसे लेकर एक्ट्रेस का जमकर फटकार लगा रहे हैं.
दिव्या सेठ ने शेयर किया ये वीडियो
बिग बी को बर्थडे विश करते हुए दिव्या ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो एक 'शोक सभा' का लग रहा है और इसमें दिव्या अमिताभ को पकड़कर रोती हुई दिखाई दे रही थी. इसे साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "आप अपनी सफलता को कभी भी हल्के में नहीं लेते हैं...हमेशा के लिए श्री बच्चन हमेशा के लिए. 80वां जन्मदिन मुबारक हो @amitabhbachchan सर.”
View this post on Instagram
यूजर्स ने लगाई एक्ट्रेस को फटकार
अब दिव्या का शेयर किया गया ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं नेटिजन्स भी वीडियो को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि, "ये कैसा वीडियो शेयर किया बर्थडे विश करने के लिए," जबकि दूसरे ने लिखा कि, "चिल दोस्तों, ये किसी फिल्म का सीन है …. जया बच्चन अभी और गुस्सा करेगी कुछ साल ”. इसके अलावा एक और ने लिखा कि, " मैं RIP लिखने वाला था, लेकिन फिर देखा ये तो बर्थडे विश है. एक अन्य ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं या RIP समझ नहीं आ रहा."
यह भी पढ़ें-
क्या मां बन गई हैं Bipasha Basu? वायरल हो रही इस तस्वीर में न्यू बॉर्न बेबी किसका है? जानिए सच्चाई