नई दिल्ली: 2 दिन पहले हुए बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार श्रीदेवी के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में आ गई. बॉलीवुड सितारों के साथ टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स ने भी श्रीदेवी के साथ जुड़ी हुई यादों को शेयर किया है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांक त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम के जरिए श्रीदेवी के साथ जुड़ी हुई यादों को ताजा किया.


दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर 'नच बलिए 8' की उन वीडियोज को शेयर किया है जब श्रीदेवी सेट पर 'मॉम' का प्रमोशन करने पहुंची थीं. दिव्यांका ने श्रीदेवी के साथ 'नच बलिए 8' के सेट पर 'मोरनी बागां में बोले' गाने पर डांस भी किया था.


 


श्रीदेवी से जुड़ी हुई 3 वीडियो को शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा, ''मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती. आप हमें दिए यादकार लम्हों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगी. दुनिया रूक गई जब आप चली गई.''

 



बता दें कि शनिवार देर रात में श्रीदेवी की मौत की खबर सामने आई थी. हालांकि अब तक मौत के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है और उनका पार्थिव शरीर भी अब तक भारत में नहीं पहुंचा है.