Divyanka Tripathi और हिना खान की होगी खतरों के खिलाड़ी में एंट्री? रोहित शेट्टी की टीम ने किया अप्रोच!
Khatron Ke Khilaldi 13: रोहित शेट्टी के शो पर दो और टीवी के बड़े नाम शामिल होने के कयास लग रहे हैं. खबर है कि टेलीविजन की दो पॉपुलर बहुएं इस शो का हिस्सा हो सकती हैं..
![Divyanka Tripathi और हिना खान की होगी खतरों के खिलाड़ी में एंट्री? रोहित शेट्टी की टीम ने किया अप्रोच! Divyanka Tripathi And Hina Khan Will Be Paricipating In Khatron Ke Khiladi Rohit Shetty Team Approached TV Star Ladies Divyanka Tripathi और हिना खान की होगी खतरों के खिलाड़ी में एंट्री? रोहित शेट्टी की टीम ने किया अप्रोच!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/1e9f4ebaf4fe632ff88b5fe9bc47dad41686400027379711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Shetty Show KKK 13: खतरों के खिलाड़ी 13 के मेकर्स इस शो को और भी मजेदार बनाने जा रहे हैं. ऐसे में एलिमिनेशन के बाद और भी कई दूसरे एक्टर्स को इस शो के लिए अप्रोच किया जा रहा है. खबरों के मानें तो अब रोहित शेट्टी के लिए टीवी की दो नामी बहुओं को अप्रोच किया गया है.
हिना खान को किया गया है अप्रोच!
शो खतरों के खिलाड़ी 13 में आने वाले दिनों में हिना खान नजर आ सकती हैं. खबरों के मुताबिक मेकर्स ने एक्ट्रेस को अप्रोच किया है. वहीं इस शो के लिए एक और एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है.
दिव्यांका त्रिपाठी भी होंगी शो का हिस्सा!
माना जा रहा है कि शो के मेकर्स ने ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को भी इस शो में आने के लिए अप्रोच किया है. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी दोनों इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर आएंगी या फिर गेस्ट के तौर पर दिखाई देंगी.
View this post on Instagram
ईटाइम्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले दिव्यांका त्रिपाठी और हिना खान के पास खतरों के खिलाड़ी की टीम का फोन गया था. ऐसे में अब ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा कि क्या हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी इस शो में आने के लिए हामी भरती हैं या नहीं. अगले कुछ दिनों में अगर हिना और दिव्यांका मुंबई से केपटाउन के लिए फ्लाइट पकड़ती हैं तो यकीनन दोनों ही रोहित शेट्टी के शो में भी नजर आएंगी.
View this post on Instagram
बता दें, इस शो में थ्रिल कर देने वाले स्टंट्स के अलावा मौज और मस्ती भी खूब होती है, वहीं कंटेस्टेंट्स की आपसी भिड़त भी बड़ी खतरनाक होती है. इस बार शो में अर्चना गौतम और शिव ठाकरे आए हैं, जो कि आपस में आए दिन फाइट करते दिखते हैं.
ये भी पढ़ें : GHKKPM Maha Episode: प्लेन क्रैश में मारे गए सई-विराट, अंतिम समय में एक दूसरे के सामने ऐसे खत्म हो जाएगी दोनों की जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)