इटली में चोरी की घटना के बाद Divyanka-Vivek की 'घर वापसी', पासपोर्ट फ्लॉन्ट करते हुए कपल ने शेयर की तस्वीर, इंडियन एंबेसी का किया शुक्रिया
Divyanka- Vivek Back To Home: हाल ही में टीवी की पॉपुलर जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया संग इटली में लूटपाट हो गई थी. वहीं चोरी की घटना के बाद अब कपल इंडियन एंबेसी की मदद से घर लौट रहे हैं.
Divyanka- Vivek Back To Home: पॉपुलर टीवी स्टार कपल दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया वर्ल्ड ट्रैवल करते रहते हैं. हालांकि, हाल ही में यूरोप की यात्रा के दौरान उनके साथ लूटपाट की घटना हो गई. कपल का पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट्स सहित सारा सामान फ्लोरेंस, इटली में चोरी हो गया. इसके बाद दिव्यांका और विवेक ने मदद के लिए गुहार लगाई थी. वहीं अब कपल इंडियन एंबेसी की मदद से देश लौट रहा है.
दिव्यांका और विवेक लौटे भारत
दिव्यांका और विवेक ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैबोरेटिव पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि वे इटली में उनके साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद आखिरकार भारत लौट रहे हैं. उन्होंने सभी को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और उस मदद का भी जिक्र किया जो इंडियन एम्बेसी ने उनकी 'घर वापसी' को संभव बनाने में दी थी. एक तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा,
"जल्द ही भारत जा रहे हैं. हम आपके जबरदस्त प्यार और सपोर्ट के लिए आपको धन्यवाद देना चाहते हैं. हमारी 'घर वापसी' को संभव बनाने के लिए इंडियन एंबेसी को बहुत-बहुत थैंक्यू"
View this post on Instagram
फ्लोरेंस में हुई थी दिव्यांका और विवेक संग लूटपाट
10 जुलाई, 2024 को फ्लोरेंस में दिव्यांका और विवेक से लूटपाट हुई थी और उनके पासपोर्ट, वॉलेट, पैसे और शॉपिंग का सामान छीन लिया गया था. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में विवेक ने घटना के बारे में डिटेल से बात की, उन्होंने खुलासा किया कि वे शहर में एक प्रॉपर्टी देखने गए थे इसी दौरान लुटेरों ने उनका सामान छीन लिया था.
विवेक ने बताया था, “इस घटना को छोड़कर, इस ट्रिप पर सब कुछ इनक्रेडिबल रहा है. हम कल फ्लोरेंस पहुंचे और एक दिन रुकने का प्लान किया. हम अपने रहने के लिए प्रॉपर्टी चेक करने गए थे और अपना सारा सामान बाहर खड़ी एक कार में छोड़ दिया. हालांकि, जब हम अपना सामान लेने के लिए लौटे, तो हम यह देखकर चौंक गए कि कार टूट गई थी और हमारे पासपोर्ट, वॉलेट, पैसे, शॉपिग की गई चीजें और हमारे सभी कीमती सामान गायब हो गए थे.लकीली वे हमारे कुछ पुराने कपड़े और खाने का सामान छोड़ गए.”
View this post on Instagram
लोकल पुलिस ने नहीं की मदद
उसी बातचीत में, विवेक ने मेंशन किया कि उन्होंने लोकल पुलिस से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन प्रॉपर एविडेंस की कमी के कारण, उन्होंने उनकी मदद करने से इनकार कर दिया. एक्टर ने आगे कहा कि देश में पुलिस स्टेशन शाम 6 बजे बंद हो जाते हैं, जिसके बाद वे कोई हेल्प नहीं करते हैं. इसके अलावा, कपल ने एम्बेसी तक पहुंचने की भी कोशिश की लेकिन वो भी उस दिन पहले ही बंद हो चुका था.