विदेश में पति विवेक दहिया के साथ मुसीबत में फंसी Divyanka Tripathi, कपल के साथ हुई लूटपाट, पैसे के साथ-साथ पासपोर्ट भी हुआ चोरी
Divyanka-Vivek Robbed: दिव्यांका और विवेक के साथ विदेश में अनहोनी हो गई है. कपल अपनी 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाने यूरोप के ट्रिप पर गया था. लेकिन यहां कपल के साथ लूटपाट हो गई.
![विदेश में पति विवेक दहिया के साथ मुसीबत में फंसी Divyanka Tripathi, कपल के साथ हुई लूटपाट, पैसे के साथ-साथ पासपोर्ट भी हुआ चोरी Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya robbed passports lost money europe wallets they need help to get back to india विदेश में पति विवेक दहिया के साथ मुसीबत में फंसी Divyanka Tripathi, कपल के साथ हुई लूटपाट, पैसे के साथ-साथ पासपोर्ट भी हुआ चोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/177c8eb14a625f5decdaac8bbfbd66271720690756135618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya: छोटे पर्दे के पॉपुलर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के साथ विदेश में बड़ी अनहोनी हो गई है. जी हां 8 जुलाई को कपल अपनी आठवीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाने यूरोप के ट्रिप पर गया था. लेकिन यहां एक्ट्रेस अपने पति के साथ लूटपाट का शिकार हो गई हैं. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी आठवीं शादी की सालगिरह मनाने के लिए एक रोमांटिक यूरोपीय वेकेशन पर थे.
पति विवेक दहिया के साथ मुसीबत में फंसी दिव्यांका
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी यूरोप ट्रिप की शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. लेकिन यहां कपल के साथ लूटपाट हो गई. शॉपिंग में खरीदी हुई सारी चाजें, पर्स, पासपोर्ट समेत कपल का करीब 10 लाख का सामान चोरी हो गया है. दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर चोरी हुए सामान का एक वीडियो लगाया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे कपल की गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को कल फ्लोरेंस पहुंचे विवेक दहिया ने बताया कि शहर में उनके साथ लूटपाट हो गई है. हमने यहां रुकने का प्लान बनाया था, लेकिन जब हम वहां की प्रॉप्रटी को चेक करने के लिए गए थे तो अपना सारा सामान गाड़ी में छोड़ गए थे. लेकिन जब वहां से वापस आए तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और हमारा सारा सामान लूट लिया गया. हमारे पासपोर्ट, पर्स, पैसे, खरीदारी और हमारे सारा सामान गायब हो गया था. किस्मत से हमारे पुराने कपड़े और खाने का सामान बच गया.
भारत आने के लिए कपल को मदद की जरूरत
विवेक दहिया ने कहा कि उन्हें भारत आने के लिए मदद की जरूरत है. कपल ने वहां की पुलिस से भी बात की लेकिन उन्हें वहां कोई मदद नहीं मिली. विवेक ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर ये बोलकर खारिज कर दिया कि सीसीटीवी कैमरे ना होने की वजह से वे उनकी मदद नहीं कर सकते हैं. आगे विवे ने कहा कि हम इसके बाद फ्लोरेंस के पास एक शहर पहुंचे और अब होटल के स्टाफ उनकी मदद कर रहे हैं. हालांकि सारा सामना चोरी होने के बाद उनके पास पैसे भी नहीं है.
View this post on Instagram
बता दें कि 8 जुलाई को कपल अपनी आठवीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए यूरोप की ट्रिप पर गए थे. यहां से दिव्यांका ने विवेक के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर भी शेयर की थी और उन्हें सालगिराह की बधाई भी दी थी. इन तस्वीरों में विवेक और दिव्यांका ने अलग-अलग लोकेशन्स पर पोज दिए हुए थे. दोनों की क्यूट और रोमांटिक तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.
यह भी पढ़ें: अनंत और राधिका की बिग फैट वेडिंग में Khloe और Kim Kardashian भी होंगी शामिल, ये बड़ी हस्तियां भी करेंगी शिरकत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)