टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी फैंस के बीच अपनी एक बेहद खास इमेज रखती हैं और महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कई बार अपनी आवाज बुलंद करती रही हैं. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने लाइव चैट के दौरान खुलासा किया है कि किस तरह उन्हें बदसलूकी का सामना करना पड़ा था.
पब्लिक प्लेसेस पर अक्सर महिलाओं को पुरुषों के द्वारा गलत तरीके से छूने की कोशिश की जाती है. ऐसी घटनाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं. लेकिन ऐसी घटनाओं का विरोध करने की जगह ज्यादातर लड़कियां इग्नोर करना ही बेहतर समझती हैं. अब दिव्यांका ने अपने अनुभव को साझा करते हुए फैंस को ये मैसेज दिया है कि इन घटनाओं को चुपचाप सहना नहीं चाहिए, बल्कि इसका विरोध किया जाना चाहिए.
दिव्यांका ने बताया, 'मेरे साथ ये घटना थियेटर में हुई थी. ये उस वक्त की जब मल्टीप्लेक्स नहीं हुआ करते थे. बल्कि सिंगल स्क्रीन थियेटर्स होते थे और टिकट के लिए लंबी लाइनें लगती थी. उस समय लोगों की काफी भीड़ हुआ करती थी. एक बार मैं फिल्म देखने गई थी और टिकट खिड़की पर भीड़ काफी ज्यादा थी. वहां भीड़ का फायदा उठाकर एक शख्स मुझे गलत ढंग से छूने लगा.'
दिव्यांका ने आगे बताया कि उन्होंने उस शख्स की इस हरकत को चुपचाप सहने की जगह इसका विरोध करने के विकल्प को चुना. दिव्यांका ने कहा, 'उस शख्स की इस हरकत से मुझे गुस्सा आया और मैंने अपना आपा खो दिया.मैंने उसका हाथ पकड़ लिया और उसका चेहरा भी नहीं देखा. तभी वो भीड़ से निकलकर भागने की कोशिश करने लगालेकिन मैंने उसका हाथ नहीं छोड़ा. और उसे बाहर तक खींच लाई. उसके बाद मैंने उसका चेहरा देखा और एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.'