भारतीय टेलीविजन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक दिव्यांका त्रिपाठी दहिया अपने करिदार 'इशिता' के जरिए घर-घर में मशहूर हैं, उन्होंने अपने करियर में जो भी किरदार निभाया है उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. लाखों दिलों पर राज करने वाली टीवी अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी राज करती हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लेकर फेसबुक और ट्विटर पर लाखों फॉलवर्स हैं. मगर बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि दिव्यांका राइफल भी चलाती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है. तो आइए जानते हैं दिव्यांका की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिनसे कम लोग ही वाकिफ होंगे.


भोपाल में जन्मी और पली-बढ़ी दिव्यांका ने कभी भी ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना नहीं देखा था. एक बच्चे के सपनों की तरह वह सेना में एक अधिकारी बनना चाहती थीं. राष्ट्र की सेवा करने और अपने सपने को पूरा करने के लिए, उन्होंने भोपाल में राइफल अकादमी में भी दाखिला लिया, जहां दिव्यांका ने राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता.


क्या आपको पता है कि दिव्यांका त्रिपाठी को पहाड़ों से भी बहुत ही लगाव है. खूबसूरत अभिनेत्री माउंटेनियरिंग से भी प्यार था जिसके लिए उन्होंने उत्तरकाशी में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से कोर्स पूरा किया है.



ग्लैमर की दुनिया में उनका प्रयास 2003 में शुरू हुआ, जब उन्होंने एक प्रमुख टीवी चैनल की तरफ से आयोजित में मिस ब्यूटीफुल स्किन कॉन्टेस्ट का ताज जीता था. इस जीत का सफर उन्होंने 2005 में भी जारी रखा. उन्होंने मिस भोपाल कॉन्टेस्ट को भी अपने नाम किया.


दिव्यांका त्रिपाठी ने जी टीवी के शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में मुख्य भूमिका के रूप में उनका बड़ा ब्रेक हासिल किया. इसके बाद उन्होंने कभी मुड़ कर नहीं देखा. इस शो के सेट पर उन्हें प्यार भी नसीब हुआ. शो के मुख्य मेल एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ उनका प्यार परवान चढ़ा मगर 9 साल तक डेट करने के बाद 2015 में उनका ब्रेकअप हो गया.


दो सबसे लोकप्रिय सीरियल्स - 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे शो में दिव्यांका ने मुख्य किरादार निभाया था. मगर दिव्यांका त्रिपाठी चाहती हैं कि उन्हें कॉमेडी करने का भी मौका मिले क्योंकि उनका मानना है कि कोई भी कलाकार कॉमिक एक्टिंग किए बिना पूरा नहीं होता है.





शौकिया तौर के दिव्यांका की खास आदतों के बारे में बात करे तो उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर जाना और अपनी मां के साथ फिल्में देखना पसंद है. उन्हें पहाड़ियों और झरनों को देखना काफी पसंद हैं. दिव्यांका की पसंदीदा जगह कश्मीर, मॉरीशस और सैन फ्रांसिस्को हैं.


यहां पढ़ें


खत्म हो गई दिव्यांका त्रिपाठी और एकता कपूर के बीच की 'तकरार', यहां देखें सुबूत


आखिर इस अभिनेता को बधाई क्यों दे रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी?