दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर शो 'ये है मोहब्बतें' जून में हो जाएगा ऑफ एयर, कृष्णा मुखर्जी ने किया खुलासा
हालिया चर्चा के अनुसार, यह शो आखिरकार जून में ऑफ-एयर हो जाएगा. एक प्रमुख अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार प्लस का शो 'ये है मोहब्बतें' जून में खत्म हो जाएगा. शो में आलिया की भूमिका निभाने वाली कृष्णा मुखर्जी ने जून में शो के ऑफ एयर होने की पुष्टि की है.
![दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर शो 'ये है मोहब्बतें' जून में हो जाएगा ऑफ एयर, कृष्णा मुखर्जी ने किया खुलासा Divyanka Tripathi & Karan Patel's Yeh Hai Mohabbatein to go off air in June, CONFIRMS Krishna Mukherjee दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर शो 'ये है मोहब्बतें' जून में हो जाएगा ऑफ एयर, कृष्णा मुखर्जी ने किया खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/15201401/yeh-hai-mohabbatain.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस का लोकप्रिय शो 'ये है मोहब्बतें' 3 दिसंबर 2013 से अपने ड्रामा-पैक एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर इस शो ने 1700 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं और अभी भी मजबूत स्थिति में चल रहा हैं. गॉसिप के गलियारे से आ रही अटकलें इस बात की तरफ इशारा कर रही हैं कि यह शो जल्द ही फैंस को अलविदा कह सकता है. हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है.
हालिया चर्चा के अनुसार, यह शो आखिरकार जून में ऑफ-एयर हो जाएगा. एक प्रमुख अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार प्लस का शो 'ये है मोहब्बतें' जून में खत्म हो जाएगा. शो में आलिया की भूमिका निभाने वाली कृष्णा मुखर्जी ने जून में शो के ऑफ एयर होने की पुष्टि की है.
अभिनेत्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "ये है मोहब्बतें जून के महीने में ऑफ-एयर हो रहा है." अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि शो क्यों ऑफ एयर हो रहा है क्योंकि इसमें अभी भी अच्छी टीआरपी आती है.
कृष्णा ने टीओआई को बताया, "मुझे नहीं पता कि शो क्यों ऑफ एयर हो रहा है, क्योंकि इसकी अच्छी टीआरपी रेटिंग है. शो को छोड़ना और आगे बढ़ना काफी मुश्किल होता है क्योंकि यहां हर कोई एक परिवार है. सभी को इसकी याद आएगी."
कृष्णा जल्द ही सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी स्टारर सीरीज 'नागिन 3' में 'तमसी' के रूप में एंट्री करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)