KKK 13: रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए रवाना हुईं Divyanka Tripathi, बोलीं- 'अब शो में आएगा नया ट्विस्ट'
Divyanka Tripathi: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में नजर आएंगी. दिव्यांका शो में शामिल होने के लिए बीते दिन साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुईं.
![KKK 13: रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए रवाना हुईं Divyanka Tripathi, बोलीं- 'अब शो में आएगा नया ट्विस्ट' Divyanka Tripathi left for Rohit Shetty show Khatron Ke Khiladi 13 for South Africa KKK 13: रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए रवाना हुईं Divyanka Tripathi, बोलीं- 'अब शो में आएगा नया ट्विस्ट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/e1c29a908b28d418d39c7e93e54c8e3c1687319384828209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divyanka Tripathi KKK13: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिलहाल इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है और कंटेस्टेंट स्टंट के दौरान तमाम खतरों का सामना कर रहे हैं. वहीं अब टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इस शो में नजर आएंगी. दिव्यांका ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए रवाना भी हो चुकी हैं.
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए रवाना हुईं दिव्यांका
एक्ट्रेस को कल उनके पति विवेक के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जब पैप्स ने दिव्यांका से पूछा कि वे कहां जा रही हैं तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “’ “मैं खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए केपटाउन जा रही हूं. मैं वास्तव में बहुत एक्साइटेड हूं. ‘खतरों के खिलाड़ी’ में थोड़ा ट्विस्ट आने वाला है और आप जानते हैं कि मुझे ये कितना पसंद है.”
दिव्यांका ने इस दौरान एक चिक कलर का ब्लॉक पहना था और वह चाहती थी कि उनके पति विवेक भी उनके साथ आएं. हालांकि विवेक इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' की कंटेस्टेंट रही थीं दिव्यांका
बता दें कि दिव्यांका इससे पहले 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. दिव्यांका ने उस दौरान तमाम खतरों का डटकर सामना किया था और मुश्किल टास्क में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया था. दिव्यांका फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन वह विनर बनने से चूक गई थीं.
'खतरों के खिलाड़ी 13' के कंटेस्टेंट में कौन-कौन हैं शामिल
फिलहाल 'खतरों के खिलाड़ी 13' के कंटेस्टेंट्स में शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, अंजलि देशानंद, शीजान खान, नायरा बनर्जी, अरिजीत तनेजा, रोहित रॉय, ऐश्वर्या शर्मा, साउंडस मौफकीर, अंजुम फकीह, डेजी शाह, डिनो जेम्स, रूही चतुर्वेदी और रश्मीत कौर शामिल हैं. खतरों के खिलाड़ी के कुछ प्रोमो पहले ही आउट हो चुके हैं और शो अगले महीने प्रीमियर के लिए तैयार है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)