शूटिंग के बीच ही दिव्यांका ने की अपनी इस बेहद ही खास दोस्त से मुलाकात
दिव्यांका इतनी बड़ी स्टार बनने दोस्ती और काम को बखूबी मैनेज करना जानती हैं.
स्टार टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ना सिर्फ लाजवाब एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उन्होंने लोगों से अपनी दोस्ती के जरिए भी एक खास पहचान बनाई है. दिव्यांका के सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर उनकी अपने पुराने दोस्तों के साथ तस्वीरें देखने को मिल ही जाती हैं. ऐसे ही अपनी बेहद ही खास दोस्त की तस्वीरें शेयर करके दिव्यांका ने एक बार फिर अपने फैंस के दिल जीत लिए हैं.
दिव्यांका के कॉलेज की दोस्त उनसे मिलने के लिए शो के सेट पर पहुंची. दिव्यांका ने अपनी दोस्त को निराश नहीं किया और उन्होंने शूटिंग के बीच ही अपनी दोस्त से मुलाकात की. इस मुलाकात की खास तस्वीर को दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ''कुछ दोस्त हमेशा के लिए होते हैं, हमेशा और हमेशा के लिए.''
दिलचस्प बात ये है कि दिव्यांका की दोस्त कॉलेज के अलावा NCC के दिनों में भी उनके साथ थीं. भोपाल में पढ़ाई करते हुए दिव्यांका का सपना भी आर्मी ऑफिसर बनने का था और उन्होंने भोपाल राइफल एकेडमी भी ज्वाइन कर ली थी. इतना ही नहीं दिव्यांका टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं.
एक बात को साफ है कि दिव्यांका इतनी बड़ी स्टार बनने दोस्ती और काम को बखूबी मैनेज करना जानती हैं. यही वजह है कि टीवी की दुनिया का नामी चेहरा बनने के बावजूद वह अब तक अपने पुरानी दोस्तों से जुड़ी हुई हैं.