नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है. दिव्यांका को छोटे पर्दे पर पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में 'इशी मां' का किरदार निभाये जाने पर पहचान मिली है.


'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता भल्ला' का किरदार निभाने वाली दिव्यांका के लिए हाल ही में अपने फैंस को संभालना मुश्किल हो गया. दरअसल शो के सेट पर दिव्यांका की फैंस उनकी शूटिंग देखने पहुंची थीं.


 


शो के शूट के दौरान दिव्यांका को गोली लगी. इस शूट को देखकर शो के सेट पर मौजूद उनकी फैंस फूट-फूट कर रोने लगी. किसी के लिए भी इन फैंस को चुप करवाना मुश्किल हो रहा था. इसके बाद दिव्यांका खुद अपने फैंस के पास गईं और उन्हें शांत करवाया.

 



दिव्यांका के फैंस की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि इस शूट के दौरान दिव्यांका को एक गोली लगती है और वह खून से लतपत होकर जमीन पर गिर जाती हैं.