नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका का कहना है कि, ''नोटबंदी एक फाइनेंशियल सर्जिकल स्ट्राइक है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने काले धन को रोकने के लिए किया है. काले धन, करप्शन और आतंकवाद पर लगाम को लेकर उठाया गया यह एक बहुत बड़ा कदम है.''
नोटबंदी पर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए दिव्यांका ने कहा, "कहीं न कहीं मुझे ऐसा लगता है कि इसे लेकर प्लानिंग थोड़ी बेहतर होती तो बात अलग होती. जैसा मैंने अखबार में पढ़ा है, दुर्भाग्य से हम केवल 4 प्रतिशत ब्लैक करेंसी को ही छू पाए हैं. यानि 4 प्रतिशत काला धन कैश के रूप में है... बाकी काला धन लैंड-प्रॉपर्टी, सोना और विदेशों में जमा धन के रूप में है."
नोटबंदी के इस फैसले को लॉन्ग टर्म का फायदा बताते हुए दिव्यांका ने कहा, ''जैसे कि बैंक से आप 2000 से अधिक रूपये नहीं निकाल सकते, इसे लेकर लॉन्ग टर्म में ये इफेक्ट पड़ने वाला है कि कोई वापस से इतना सारा ब्लैक मनी आसानी से नहीं जुटा पाएगा. इससे टैक्स पर भी अच्छा असर पड़ेगा. लोग नियमित रूप से अपना टैक्स दे सकेंगे.''
कैशलेस ट्रांजेक्शन और लोगों में हो रही इसकी जागरूकता को दिव्यांका एक अच्छा कदम बताती हैं तो वही दिव्यांका उन लोगों के लिए भी चिंतित नजर आईं जिन्हें इस फैसले से काफी परेशानी हो रही है.