मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने टीवी की दुनिया में अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए एक अलग पहचान बनाई है. दिव्यांका पिछले 10 सालों से टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक बनी हुई हैं. दिव्यांका को सिर्फ छोटे पर्दे पर एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि असल दुनिया में भी अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता है.


इस वक्त #MeToo कैंपेन ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. दिव्यांका त्रिपाठी इस कैंपेन पर अपनी राय रखने के लिए सामने आ गई हैं. एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला से बात करते हुए दिव्यांका ने कहा, ''यह बहुत अच्छा है कि महिलाएं अपनी आवाज उठा रही हैं और अपने लिए खड़ी हो रही हैं. हमें हमारी बेटियों को बताने की जरूरत है कि उन्हें बोलना चाहिए. अगर आपकी बहनों के साथ कुछ होता है तो उन्हें इतनी आजादी होनी चाहिए कि वो बिना किसी हिचकिचाहट के आपको सारी बात बता पाएं.''





जब दिव्यांका से पूछा गया कि क्या टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए महिलाएं सुरक्षित हैं तो उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि इस मामले में टेलीविजन बेहतर है. टेलीविजन इंडस्ट्री में महिलाओं का ही बोलबाला है.''


बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तन्नुश्री दत्ता ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती के बारे में लिखा है.