दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक है. दोनों के रिलेशनशिप में कई लोगों के लिए प्रेरणा है. 8 नवंबर को विवेक दहिया का जन्मदिन था और उनके दोस्तों और फैंस ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उनके जन्मदिन के मौके पर दिव्यांका ने जन्मदिन के लिए स्पेशल सरप्राइज की भी प्लानिंग की और उनके लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट इस बात की गवाह है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और साथ ही एक खूबसूरत पोस्ट लिखा.
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने प्रिय पति के लिए इंस्टाग्राम पर नोट में लिखा,"आपके लिए बर्थडे कैप्शन लिखना बहुत ही अजीब लग रहा है, वो भी उस वक्त जब तुम मेरे सामने बैठे हो और मैं पिछली रात से 10 से ज्यादा बार तुम्हें विश कर चुकी हूं. हैप्पी बर्थडे विव! इस प्लेटफॉर्म पर मैं अपनी भावनाओं को ये कह के बता सकती हूं- "इस दिन जन्म लेने के लिए धन्यवाद. आपके बिना मैं खो जाती हूं, मैं लक्ष्यविहीन हो जाती हूं. आई लव यू."
यहां देखिए दिव्यांका त्रिपाठी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने किया विश
दिव्यांका ने इस नोट के अलावा पति विवेक के साथ दो प्यारी तस्वीर भी शेयर की है. दिव्यांका काले रंग के आउटफिट में बहुत ही शानदार लग रही हैं और वहीं, विवेक ऑफ-व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में हैंडसम दिखाई दे रहे हैं. दिव्यांक की इस पोस्ट पर करणवीर वोहरा, मोहसिन खान, हितेन तेजवानी, पूजा और टीवी इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स ने विवेक दहिया को जन्मदिन की बधाई दी है.
दिव्यांका के साथ किया विवेक ने काम
बात करें वर्कफ्रंट की, तो दिव्यांका आखिरी बार 'ये हैं मोहब्बतें' में दिखाई दीं जिसमें उन्होंने डॉ. इशिता भल्ला की भूमिका निभाई. इस सीरियल में उनके पति विवेक दहिया भी बहुत कम वक्ल के लिए एक किरदार में दिख चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
जब Karan johar को पसंद नहीं थे Shahrukh Khan, जानिए क्या थी वजह?