Divyanka Tripathi ने शेयर की पति Vivek Dahiya संग कोज़ी फोटो, रोमांटिक मूड में नजर आया कपल
Divyanka Tripathi Photo: दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में दिव्यांका और विवेक का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है.
![Divyanka Tripathi ने शेयर की पति Vivek Dahiya संग कोज़ी फोटो, रोमांटिक मूड में नजर आया कपल Divyanka Tripathi Shared Romantic Photo With Husband Vivek Dahiya See Here Divyanka Tripathi ने शेयर की पति Vivek Dahiya संग कोज़ी फोटो, रोमांटिक मूड में नजर आया कपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/e3acc716116734a5575a405add584a5f1658985794_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divyanka Triapthi Vivek Dahiya Photo: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने ट्रोल्स को करारा जवाब देने के कुछ घंटे बाद ही पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) संग फोटो शेयर की है. फोटो में हम कपल को ड्रिंक एंजॉय करते देख सकते हैं. दिव्यांका और विवेक ने इस महीने की शुरुआत में अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सी को सेलिब्रेट किया. इस मौके पर ये कपल मालदीव गया था. फोटो को शेयर करते हुए दिव्यांका ने साथिया का टाइटल ट्रैक लिखा- जुल्फ के नीचे गर्दन पे सुबह-ओ-शाम मिलती रहे. धीरज धूपर ने सबसे पहले इस तस्वीर पर कॉमेंट किया. इसके साथ ही दिव्यांका और विवेक के फैंस ने इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसाया.
बता दें दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दहिया (Vivek Dahiya) की मुलाकात ये है मोहब्बतें के सेट (Ye Hai Mohabbatein) पर हुई थी. 8 जुलाई 2016 को विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी शादी के बंधन में बंध गए. इस शो में दिव्यांका लीड रोल में नजर आती थीं. वहीं विवेक ने शो को बाद में सपोर्टिंग कैरेक्टर अभिषेक के तौर पर ज्वॉइन किया था. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रही थीं. वीडियो में दिव्यांका ने ब्लैक ड्रेस पहन रखा था, और बेडरूम में डांस कर रही थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Tara Sutaria से Parineeti Chopra तक, फिल्मों में इन एक्ट्रेसेस ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्यांका (Divyanka) ने उनके मोटापे को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुझसे दोबारा मत पूछना कि मैं प्रेग्नेंट हूं या फिर मोटापा है. दिव्यांका ने आगे ये भी लिखा कि अगर अब से कोई भी फालतू कॉमेंट करेगा तो मैं उसे ब्लॉक कर दूंगी. दिव्यांका के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी वो छोटे पर्दे से दूर हैं.
ये भी पढ़ें:- R Madhavan: जब बिपाशा बसु पर आ गया था आर माधवन का दिल, उन्हें बताया था बेहद अट्रैक्टिव!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)