टेलीविजन की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी को कोरोना के इस समय में डेंटिस्ट के पास अचानक से जाना पड़ गया. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें मास्क पहने हुए अपनी डेंटिस्ट के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में उनकी डेंटिस्ट भी सम्पूर्ण पीपीई किट के साथ नजर आ रही हैं.
अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, "देखिए! मैं मोती जैसे दांतों को चमचमा रही हूं. आप अनलकी ठहरे, जो इस मनोरम नजारे को नहीं देख सके! #डेंटिस्टविजिट इन #कोरोनाटाइम्स."
दिव्यांका की इस तस्वीर को अब तक 215,759 लाइक मिल चुके हैं.
दिव्यांका ने टेलीविजन अभिनेता विवेक दहिया संग शादी की है. उन्हें धारावाहिक 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में निभाए गए अपनी दोहरी भूमिका से लोकप्रियता हासिल हुई है. इसके बाद शो 'ये हैं मोहब्बतें' ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई. दिव्यांका और विवेक जल्द ही अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस 'वन रीजन फिल्म्स' की शुरुआत करेंगे. इसे दो साल पहले पंजीकृत किया गया था.
ये भी पढ़ें:
अनिता हसनंदानी के ससुर का निधन, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट
गुपचुप शादी रचाने वाली मशहूर अभिनेत्री मोना सिंह ने अब दी है यूं घर बसाने को लेकर अपनी सफाई