Khatron Ke Khiladi 11: केपटाउन पहुंचते ही Divyanka tripathi को आई पति विवेक दहिया की याद, शेयर की रोमांटिक फोटोज
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी बहुत जल्द रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली है. इसके लिए वो हाल ही में केपटाउन के लिए रवाना हुई है.
![Khatron Ke Khiladi 11: केपटाउन पहुंचते ही Divyanka tripathi को आई पति विवेक दहिया की याद, शेयर की रोमांटिक फोटोज Divyanka Tripathi shares romantic photos with husband Vivek Dahiya Khatron Ke Khiladi 11: केपटाउन पहुंचते ही Divyanka tripathi को आई पति विवेक दहिया की याद, शेयर की रोमांटिक फोटोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/a77c3780a10d1a57ff6b5970038f6909_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीरियल ‘बनूं’ मैं तेरी दुल्हन’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की क्वीन मानी जाती है. फैन्स उनकी एक्टिंग के साथ उनका सादगी और खूबसूरती के भी दीवाने हैं. अभी तक सीरियल्स में सिंपल सी बहू का किरदार निभाने वाली दिव्यांका पहली बार एक रिएलिटी शो में हिस्सा लेने जा रही है. बता दें कि दिव्यांका बहुत जल्द खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नजर आने वाली है. जिसकी शूटिंग केपटाउन में होने वाली है. वहीं केपटाउन पहुंचते ही दिव्यांका को अपने पति और एक्टर विवेक दहिया की याद सताने लगी है. दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर विवेक के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है.
विवेक के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो
दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विवेक के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, जब छोटी थी, तो न गुरते वक़्त की फिक्र थी, न कुछ छूट जाने का डर था. बस निकल पड़ती थी ऊंचे पहाड़ पार करने, नदियों की लहरें छूने, अब तुम हो, पर साथ न हो तो निकली हूं अरमां पूरे करने. अरमानों को पीछे छोड़े.तुम्हें याद कर हर खुशी आधी सी जीती हूं, ताकि फिर तुम संग उन गलियों में जाऊं. उन पलों को पूरा जी लूं.
दिव्यांका को लगता है पानी से डर
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी ने साल 2016 में वो विवेक दहिया के साथ शादी की थी. दोनों की मुलाकात टीवी शो ये हैं मोहब्बतें के सेट पर ही हुई थी. वहीं दोनों का दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. आखिरी बार दिव्यांका को सोनी टीवी पर आने वाले शो ‘क्राइम पेट्रोल’ में देखा गया था. खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले दिव्यांका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें पानी का फोबिया हैय और पहले उन्हें स्विमिंग भी नहीं आती. लेकिन अब मैंने अपने डर को पीछे छोड़ते हुए सब सीख लिया है.
ये भी पढ़ें-
गौहर खान ने फैन्स के साथ शेयर की पैर की तस्वीर, भारी फ्रेम गिरने से आई सूजन
एक बार फिर टॉप काबिज है ‘अनुपमा’ का जलवा, जानिए टॉप 5 में किस-किस टीवी शो ने बनाई जगह?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)