Divyanka Tripathi Unknown Facts: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को कौन नहीं जानता, वो घर-घर में जाना पहचाना नाम है. दिव्यांका की खूबसूरती और एक्टिंग का हर कोई कायल है. एक्ट्रेस ने बनूं मैं तेरी दुल्हन में विद्या की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर राज किया. दिव्यांका को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला की भूमिका निभाकर. बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि भोपाल से छोटे पर्दे तक की ये जर्नी दिव्यांका के लिए आसान नहीं था. दिव्यांका त्रिपाठी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया. भोपाल के मध्य प्रदेश में 14 दिसंबर 1984 में दिव्यांका त्रिपाठी का जन्म हुआ था.
एक्ट्रेस के पिता फार्मासिस्ट हैं और मां हाउस वाइफ. दिव्यांका (Divyanka Tripathi) की एक बहन और एक भाई भी हैं. दिव्यांका के भाई पायलट हैं. साल 2016 में दिव्यांका त्रिपाठी ने टीवी के पॉपुलर एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) संग शादी की थी. विवेक संग शादी करने से पहले दिव्यांका त्रिपाठी ने नौ साल तक शरद मल्होत्रा को डेट किया था. शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) संग ब्रेकअप के बाद दिव्यांका त्रिपाठी काफी टूट गई थीं. लेकिन धीरे-धीरे उनकी लाइफ ट्रैक पर आई. विवेक दहिया संग शादी करके दिव्यांका काफी खुश हैं. बता दें दिव्यांका टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं, वो एक एपिसोड के लिए करीब एक लाख चार्ज करती हैं.
ये भी पढ़ें:- Hina Khan ने जब बॉलीवुड पर साधा था निशाना, बताया- टीवी एक्टर्स के संग कैसा होता है भेदभाव
दिव्यांका की पहली सैलरी थी इतनी
दिव्यांका (Divyanka Tripathi) की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब वो अपने पिता के संग बस में सफर करते भोपाल से मुंबई आया करती थीं. कई बार उन्होंने ऑडिशन देने के लिए ऐसा किया. ड्रामा और प्लेज में हिस्सा लेने का शौक दिव्यांका त्रिपाठी को बचपन से ही थी. भोपाल में ऐसा कोई भी इवेंट होता था तो दिव्यांका उसका हिस्सा जरूर बनती थीं. दिव्यांका की पहली नौकरी के बारे में बात करें तो उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में एंकर के तौर पर जॉब की थी. इस जॉब में उन्हें सैलरी के तौर पर 800 रुपये मिले थे. बता दें दिव्यांका साल 2003 में मिस भोपाल बनी थीं, उसके बाद साल 2004 में जी सिनेस्टार्स की खोज हंट शो में भी उन्हें विनर घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें:- Oh God! अब बिजली बनकर बाहर आ गईं Urfi Javed, लोग बोले- 'इसको बोलते हैं हॉटनेस'