Divyanka Tripathi को मिले अनुपमा जैसे कई शोज के ऑफर, एक्ट्रेस बोलीं- टीवी का कॉन्सेप्ट जरा भी ढीला पड़ा तो...
Divyanka Tripathi News: दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए थे. अब उन्होंने टीवी कंटेंट को लेकर भी रिएक्ट किया है.
![Divyanka Tripathi को मिले अनुपमा जैसे कई शोज के ऑफर, एक्ट्रेस बोलीं- टीवी का कॉन्सेप्ट जरा भी ढीला पड़ा तो... Divyanka Tripathi TV content OTT pressure offered similar shows like Anupamaa Divyanka Tripathi को मिले अनुपमा जैसे कई शोज के ऑफर, एक्ट्रेस बोलीं- टीवी का कॉन्सेप्ट जरा भी ढीला पड़ा तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/76bd852c7c848e59b890ae505e8d0f251694093409488587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divyanka Tripathi News: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ओटीटी पर भी काम किया है. दिव्यांका को शो बनूं मैं तेरी दुल्हन और ये है मोहब्बतें के लिए जाना जाता है. वो रियलिटी शो नच बलिए 8 और खतरों के खिलाड़ी 11 का भी हिस्सा रहीं. अब वो वेब सीरीज द मैजिक ऑफ श्री में नजर आने वाली हैं.
ओटीटी की वजह से प्रेशर में है टीवी?
हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने टीवी कंटेंट को लेकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि ओटीटी की वजह से टीवी प्रेशर में है तो दिव्यांका ने कहा, 'हां, अच्छा है आना चाहिए. मैं कहती हूं कि कॉम्पिटिशन बहुत अच्छा होता है. जितना कॉम्पिटिशन होगा हम उतना इंप्रूव करेंगे. और टीवी स्पेस, टीवी के जो मेकर्स थे वो थोड़े संतुष्ट हो गए थे शायद, और एक ही पैटर्न पर काम करने लगे थे. और ये सब जगह होता है फिल्म्स में, टीवी में और वेब सीरीज में. क्राइम सीरीज चली तो सब वेब सीरीज क्राइम वाली आने लगी थी.'
आगे उन्होंने कहा, 'अगर टीवी का कॉन्सेप्ट जरा भी ढीला पड़ा तो वो नीचे गिरेगा. तो अच्छी बात है क्योंकि हमसे कॉन्सेप्ट और एंहेंस होंगे.
कैसे शोज को हां कहेंगी? इस पर दिव्यांका ने कहा, 'ये पुराना कॉन्सेप्ट नहीं होना चाहिए. जैसे अनुपमा बहुत अच्छा चल रहा है. एक्टर्स अच्छा कर रहे हैं. आप यकीन नहीं करेंगे इतनी कहानियां मेरे सामने उसके बाद में आ गई हैं जो काफी कुछ अनुपमा से इंस्पायर्ड हैं. मैं ये कहती हूं आप कुछ नया कीजिए ना. अनुपमा भी तो एक नया शो था. नया कॉन्सेप्ट लेकर आए. मोहब्बतें भी वैसा ही कुछ नया लेकर आए थे. हमेशा कुछ नया क्रिएट करना चाहिए. इंस्पिरेशन ठीक है पर उसमें वो मजा नहीं जो नई क्रिएटिविटी में है. '
ये भी पढ़ें- कहां गायब है वनराज की बहन डॉली, Ekta Saraiya ने बीच में ही क्यों छोड़ा अनुपमा? एक्ट्रेस से जानें सारे जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)