एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेद दहिया टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल हैं. लॉकडाउन के चलते दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और दोनों अपनी रुटीन लाइफ से जुड़ी बातों को सोशल शेयर करते रहे हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल भी होते हैं. ऐसा ही एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


इस वायरल वीडियो दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया शतरंज खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विवेक पहले घोड़े की चाल चलते हैं. उसके बाद दिव्यांका अपनी चाल सोच रही हैं. इस दौरान वह काफी खुश और एक्साइटेड नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में विवेक सफेद शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. जबकि दिव्यांका आइवरी गोल्ड सलवार कमीज पहना हुआ. उन्होंने इसी मिलता-जुलता दुपट्टा भी ओढ़ रखा है.


यहां देखिए दिव्यांका और विवेक का खेल-





प्रोफेशनल लाइफ में दिव्यांका आखिरी बार टीवी के पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' में दिखाई दीं थी. इसमें उनके साथ करण पटेल, अदिती भाटिया, अनितां हसंनंदानी लीड रोल में थे. इस शो में कुछ वक्त के लिए विवेक दहिया भी दिखाई दिए. 'ये हैं मोहब्बतें' में उन्होंने इशिता भल्ला की भूमिका से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.

दिव्यांका ने  इस शो से की शुरुआत

इसके अलावा दिव्यांका ने 'बनू मैं तेरी दुल्हन' के साथ टीवी पर शुरुआत की, इस शो ने दिव्यांका को घर-घर में मशहूर कर दिया. बाद में उन्होंने 'मिसेज एंड मिस्टर शर्मा इलाहाबादवाले', 'चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी' और 'अदालत' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. टीवी शो के अलावा, दिव्यांका रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं. 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज', 'नच बलिए सीजन 8' के अलावा उन्होंने सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉयस सीजन 3' को भी होस्ट किया था.

दिव्यांका और विवेक जुलाई 2016 में शादी के बंधन में बंधे. इन दिनों दोनों अपने वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं.

Gulabo Sitabo: फिल्म 'हम' के अमिताभ बच्चन से इंस्पायर हुए थे आयुष्मान खुराना, शेयर किया बिग बी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस