मुंबई: टीवी अभिनेता शरद मल्होत्रा का उनकी गर्लफ्रेंड पूजा बिष्ट से ब्रेकअप हो गया है. बता दें दोनों दो साल से रिलेशनशिप में थे, मगर अब ये जोड़ी एक साथ नहीं है. इस बात की पुष्टि खुद शरद ने एक इंटरव्यू के दौरान की. शरद इससे पहले मशहूर टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी के साथ आठ साल लंबे रिलेशनशिप में थे. अपने हालिया ब्रेकअप के बारे में मशहूर अखबार को दिए एक इंटरव्यू में शरद ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड पूजा के साथ उनकी दूरी की वजह शरद खुद हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कुछ निजी समस्याएं थीं जिसकी वजह से वह और पूजा साथ नहीं है. उन्होंने इस रिलेशनशिप को बचाने की काफी कोशिश की मगर उनकी कोशिश नाकाम रही.
बता दें हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पुराने रिश्ते के बारे में टीवी अभिनेता राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज्बात' संगीन से नमकीन तक में खुल कर बात की थी. दिव्यांका ने कहा कि उनकी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त तब था जब उनका ब्रेकअप हो गया था. मगर उनकी जिंदगी में विवेक दहिया का साथ मिला जिन्होंने दिव्यांका को संभाला.
बीते दो साल पहले जब शरद मल्होत्रा अपनी गर्लफ्रेंड पूजा बिष्ट (स्पिल्ट्सविला की एक्स कंटेस्टेंट) के साथ रिलेशनशिप में थे तब इंस्टाग्राम पर दोनों की कई तस्वीरें सामने आई थीं, मगर शरद इस बात से बहुत दिनों तक कतराते नजर आए की वह किसी तरह के रिलेशनशिप में हैं.