नई दिल्ली: एक कड़वी सच्चाई को स्वीकारते हुए दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा, कई दिनों से साथ होने के बाद अलग हो गए. इस बात से उनके फैंस बेहद मायूस हुए होंगे. उनके फैंस ने दोनों को किसी दूसरे के साथ देखने की कल्पना तक नहीं होगी. मगर धीरे-धीरे चीजें बदल गईं और दिव्यांका को सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के अपने को-स्टार विवेक दहिया रूप में एक नया प्यार मिला. इस प्यार के गलियारे में नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने पिछले साल एक दूसरे से शादी कर ली.


दूसरी तरफ शरद मल्होत्रा भी कहने को कुछ दिनों तक सिंगल रहे होंगे. अब ऐसी खबरें हैं कि शरद, पूजा बिश्ट (स्पिल्ट्सविला की एक्स कंटेस्टेंट) के साथ रिलेशनशिप में हैं. इंस्टाग्राम पर दोनों के साथ की कई तस्वीरें इस बात की पुष्टि भी करती हैं. लेकिन वैलेंटाइन्स डे के मौके पर शरद ने खुद ही बात को जग जाहिर कर दिया.


देखें- तस्वीरों में उनके प्यार का इज़हार करता हुआ शरद मलहोत्रा का ये इंस्टाग्राम पोस्ट