Diwali 2023: मोहित मलिक और रोहित चंदेल से लेकर स्टार प्लस के इन एक्टर्स ने दी दर्शकों को दिवाली की बधाई
Diwali 2023: 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का जश्न देखने को मिलेगा. इस त्योहार को लिए सेलेब्स ने फैंस को बधाई देनी भी शुरू कर दी है. स्टार प्लस के भी कुछ कलाकारों ने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी .
![Diwali 2023: मोहित मलिक और रोहित चंदेल से लेकर स्टार प्लस के इन एक्टर्स ने दी दर्शकों को दिवाली की बधाई Diwali 2023 mohit malik to rohit chandel and many more star plus actors diwali wish for fans Diwali 2023: मोहित मलिक और रोहित चंदेल से लेकर स्टार प्लस के इन एक्टर्स ने दी दर्शकों को दिवाली की बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/ff692112b0914e6b362bb1d93cb29db01699612270228646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2023: इस साल 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस खास दिन के लिए टीवी सेलेब्स भी काफी एक्साइटिड हैं. इस बीच मोहित मलिक से लेकर रोहित चंदेला तक ने अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी है.
मोहित मलिक (स्टार प्लस के शो बातें कुछ अनकही सी से कुणाल)
मोहित ने अपने फैंस को दिवाली की बधाई देते हुुए कहा- "मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाऊंगा, यह मेरे बेटे एकबीर को इन सब चीजों के बारे में बताने का सही समय है. हम घर सजाएंगे और उसे रोशनी से जगमगा देंगे. मैं पहले पटाखे फोड़ता था, लेकिन अब मैं पटाखों से परहेज करता हूं और सभी से गुजारिश करना चाहता हूं कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पटाखे न जलाएं. प्लीज मुंबई में एयर क्वालिटी की चिंता को ध्यान में रखते हुए पटाखों को ना कहें. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं!"
रोहित चंदेल (स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर से धवल)
वहीं, रोहित चंदेल ने दिवाली की बधाई देते हुए कहा "हर दिवाली, मैं अपने घर जाता हूं और इसे अपने परिवार के साथ मनाता हूं। अगर इस साल समय मिला, तो मैं जरूर जाउंगा. जब हम छोटे थे, तो मैं और मेरा भाई मॉडिफाइड पटाखे बनाते और जलाते थे. लेकिन इसके साथ हमने सेफटी का भी पूरा ध्यान दिया. मैं सभी के लिए खुशी और समृद्धि और एक स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"
प्रियांशी यादव (स्टार प्लस शो पंड्या स्टोर से नताशा)
पंड्या स्टोर एक्ट्रेस प्रियांशी यादव ने कहा- "मैं इस साल अपनी मां के साथ दिवाली मनाऊंगी क्योंकि मेरा बाकी परिवार दिल्ली में है. मैं पटाखे फोड़ने से परहेज करती हूं क्योंकि मुझे ऐसा करना पसंद नहीं है, और मैं हर किसी को ऐसा न करने और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने की सलाह देती हूं. हम परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाएंगे और लक्ष्मी पूजा करेंगे. सभी को मेरी तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं.”
शगुन शर्मा (स्टार प्लस के शो ये है चाहतें से काशवी)
शगुन शर्मा ने भी फैंस को दिवाली की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि "मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाऊंगी, हम मंदिर जाएंगे और भगवान से आशीर्वाद लेंगे, और अगर मैं शूटिंग कर रही हूं, तो मैं सेट पर अपने रील परिवार के साथ सेलिब्रेशन करुंगी. बचपन में मैं अपने भाई के साथ दिवाली पर पटाखें फोड़ती थी लेकिन अब में ऐसा नहीं करती और दूसरों को भी दिवाली पर पटाखें न जलाने की सलाह दूंगी. आप सभी को सेफ और हैप्पी दिवाली।''
यह भी पढ़ें: इस शख्स की वजह से टूट गया था Aamir Ali और Sanjeeda Sheikh का 9 साल का रिश्ता! अब ऐसे जिंदगी जी रही हैं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)