'दिया और बाती हम' के अभिनेता अनस राशिद ने फैंस को कराया अपनी बच्ची का दीदार
अभिनेता ने अपनी बच्ची की तस्वीर का दीदार अपने फैंस को भी कराया. अपनी बच्ची का नाम आयत लिखते हुए अनस ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह बच्ची को घर ले आए हैं.
!['दिया और बाती हम' के अभिनेता अनस राशिद ने फैंस को कराया अपनी बच्ची का दीदार 'Diya Aur Baati Hum' actor Anas Rashid shares first picture of newborn daughter Aayat on social media 'दिया और बाती हम' के अभिनेता अनस राशिद ने फैंस को कराया अपनी बच्ची का दीदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/14083040/ssfsf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'दीया और बाती हम' फेम अभिनेता अनस राशिद हाल ही में एक बच्ची के पिता बन गए हैं. अनस ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. अनस ने एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया है. बता दें अनस ने दो साल पहले हिना इकबाल से अरेंज मैरिज की थी, जो चंडीगढ़ की कॉर्पोरेट प्रोफेशनल थीं.
इतना ही नहीं अभिनेता ने अपनी बच्ची की तस्वीर का दीदार अपने फैंस को भी कराया. अपनी बच्ची का नाम आयत लिखते हुए अनस ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह बच्ची को घर ले आए हैं.
View this post on Instagram
पिता बनने के बाद अभिनेता ने अपने चाहने वालों के बीच इस बात का खुलासा किया था. अनस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम बहुत खुशकिस्मत हैं कल हमारे यहां एक बेटी का जन्म हुआ है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद." इस वीडियो को शेयर करने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.
बता दें कि अनस ने टेलीविजन पर अपने करियर की शुरुआत लोकप्रिय शो 'कहीं तो होगा' से की थी. उसके बाद वो 'क्या कहना है निम्मो का' में नजर आए थे. लेकिन उन्हें असली पहचान 'धरती का वीर योद्धा-पृथ्वीराज चौहान' से मिली थी. अनस को सुपरहिट शो 'दीया और बाती हम' में दीपिका सिंह के साथ सोराज राठी के किरदार के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. हालांकि अनस लंबे वक्त से टीवी से गायब हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)