'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
!['दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह बनीं मां, बेटे को दिया जन्म Diya Aur Baati Hum Actress Deepika Singh Aka Sandhya Becomes Mother To A Baby Boy 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह बनीं मां, बेटे को दिया जन्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/22125200/Deepika-baby-boy-feature.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में संध्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह मां बन गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बेबी ब्वॉय को शनिवार को जन्म दिया.
अग्रेंजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दीपिका सिंह के पति रोहित राज गोयल ने कहा, ''मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं.'' रोहित राज का कहना है कि हम बहुत खुश हैं और हम यह समझ नहीं पा रहे हैं कि अपनी इस खुशी का इजहार कैसे किया जाए.
आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को बहुत एंजॉय किया था. दीपिका लगातार इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थी. दीपिका ने बेबी बंप की तस्वीरों को भी इस्टाग्राम पर शेयर किया था.
दीपिका और रोहित की शादी मई 2014 में हुई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित दीपिका के डेब्यू शो 'दिया और बाती हम' के डायरेक्टर भी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)