नई दिल्ली: 'दीया और बाती हम' में संध्या का किरदार निभा कर लोगों के दिल में जगह बनाने वाली अदाकारा दीपिका सिंह अब एक नए शो में नजर आने वाली हैं. दीपिका के फैंस के लिए खुशखबरी है. खबर है कि दीपिका सोनी एंटरटेनमेंट के एक अपकमिंग सीरियल में लीड रोल में नजर आएंगी. टेलीविजन जगत में चर्चा है कि वो जल्द हीं सोनी एंटरटेनमेंट में रजिता शर्मा लिखित एक शो के लीड रोल में नजर आ सकती हैं.
सू्त्रों की माने तो रजिता शर्मा के लिखे हुए 'पटियाला बेब्स' नाम के एक टीवी सीरियल में नजर आ सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि दीपिका सलमान खान के फेमस शो बिग-बॉस का हिस्सा होंगी पर यदि वो सोनी टीवी के शो में में नजर आईं तो बिग-बॉस में दर्शक उन्हें नही देख पाएंगे.
दीपिका शर्मा 'दीया और बाती हम' सीरियल से ही घर घर में पहचानी जाने लगी थीं जिसमें उन्होंने संध्या का किरदार निभाया था. संध्या-सूरज के प्यार और संघर्ष की कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी. 'दीया और बाती हम' सीरियल की कहानी में एक लड़की जो आईएस ऑफिसर बनना चाहती है. शादी के बाद उसे लगता है कि अब उसका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा, मगर शादी होने के बाद सूरज उसका पति संध्या के इस सपने को पूरा करने में पूरी मदद करता है. संध्या के इस पूरे सफर की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया.
इस सीरियल में दीपिका के साथ अनस राशिद सूरज के किरदार में नजर आए थे. 2016 में सीरियल के ऑफ एअर होने के बाद दीपिका ने एक लंबा ब्रेक ले लिया. मई 2014 में दीपिका ने डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली थी. पिछले साल ही दीपिका ने एक बेटे को जन्म दिया. बेटे सोहम की देखभाल करने के लिए दीपिका कुछ सालों तक लाइमलाइट से दूर रहीं.
खैर, दीपिका किसी भी शो में नजर आएं मगर उनके कमबैक की खबर से फैंस तो खुश हो ही जाएंगे.