हर दिन 'भाभो' का किरदार करती हूं मिस, बोलीं- 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस नीलू वाघेला, नए शो को लेकर कही ये बात
Diya Aur Baati Hum: इंटरव्यू में नीलू वाघेला ने बताया कि उन्हें हर रोज भाभो का किरदार निभाने की याद आती है, नीलू वाघेला ने कहा, 'ये मेरा पहला टीवी शो था और ये किरदार हर घर में काफी फेमस हो गया.'
![हर दिन 'भाभो' का किरदार करती हूं मिस, बोलीं- 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस नीलू वाघेला, नए शो को लेकर कही ये बात diya aur baati hum bhabo aka neelu vaghela said I miss playing Bhabho everyday it was my first TV show हर दिन 'भाभो' का किरदार करती हूं मिस, बोलीं- 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस नीलू वाघेला, नए शो को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/23e7059f9b94e9beca290b636fd187ee1710568876391618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neelu Vaghela: टीवी शो 'दीया और बाती हम' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस सीरियल की कहानी के साथ-साथ इसमें दिखाए जाने वाले किरदार भी फैंस के दिलों को छू गए. इस शो में संध्या और सूरज के अलावा एक किरदार था भाभो का. जिसका सीरियल में काफी अहम रोल था. भाभो फेम नीलू वाघेला राजस्थानी सिनेमा में फेमस होने के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर है.
टीवी की 'भाभो' आज भी अपने किरदार को करती हैं मिस
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें हर रोज भाभो का किरदार निभाने की याद आती है, नीलू वाघेला ने कहा, 'ये मेरा पहला टीवी शो था और ये किरदार हर घर में काफी फेमस हो गया.'
View this post on Instagram
नीलू वाघेला ने बताया कि एक चर्चित शो के बीच में एंट्री करना कितना मुश्किल है. खासकर अगर शो अच्छी संख्या में कमाई कर रहा हो और 300 एपिसोड भी पूरे कर चुका हो और फिर आप बीच में एंट्री करते हैं, तो ये एक चुनौती है. लेकिन 'सुहागन' टीम बहुत ही सपोर्टिव है. पहले दिन ही टीम के साथ एक तरह का सुकून था.
नए शो को लेकर कही ये बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'टीवी शो 'सुहागन' प्रोडक्शन टीम ने मुझे बहुत बेहतर बनाया और एक बार भी मुझे नहीं लगा कि इस शो पर मेरा पहला दिन है. मुझे टीम से काफी सपोर्ट मिला. इन सबके अलावा, मैं कहूंगी कि मैं अपने किरदार को बेहतर करने पर बहुत मेहनत कर रही हूं कि दर्शक इसे पसंद करें.
View this post on Instagram
आगे नीलू वाघेला ने बताया कि, 'सेट पर मेरा जबरदस्त स्वागत हुआ. उन्होंने मुझे शो में बहुत अच्छी एंट्री दी और मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. आमतौर पर टीवी शो में किरदार अचानक से किसी शो में आ जाते हैं तो अजीब लगता है, लेकिन यहां सब बहुत बढ़िया था.
नीलू ने टीवी शो 'दीया और बाती हम' के किरदार को याद करते हुए कहा कि 'भाभो का किरदार निभाना याद आ रहा है. मुझे रोजाना भाभो का किरदार निभाने की याद आती है. मुझे लगता है कि भाभो हर घर और हर परिवार का हिस्सा हैं. मैं जहां भी जाती हूं आज भी लोग मुझे भाभो कहकर बुलाते हैं.'
यह भी पढ़ें: 'ये रिश्ता है....' से 'गुम है....' तक, सेम ट्रैक पर चल रहे ये सीरियल, दर्शक बोले- एक-दूसरे को कॉपी कर रहे हैं मेकर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)