धर्म के लिए पति को छोड़ा, 157 शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने जब लिया संन्यास
Nupur Alankar News: नुपुर अलंकार ने टीवी इंडस्ट्री में कई पॉपुलर शोज में काम किया है. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते थे. लेकिन अब नुपुर अलंकार ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है.

Nupur Alankar News: कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज जैसे सना खान, जायरा वसीम, अनघा भोसले ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ धर्म की राह अपनाई. एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने भी सक्सेसफुल करियर छोड़ धर्म का रास्ता चुना था. नुपुर अलंकार टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने 157 टीवी शोज में काम किया है. लेकिन एक दिन उन्होंने अचानक ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ साध्वी बनने का फैसला फैंस को सुनाया और सभी को शॉक्ड कर दिया था.
इन शोज में दिखी थीं नुपुर अलंकार
नुपुर ने पॉपुलर शोज जैसे शक्तिमान, घर की लक्ष्मी बेटियां, दीया और बाती हम,अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, भागे रे मन, ये प्यार ना होगा कम, रेत जैसे कई शोज किए हैं. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. वो राजाजी, सावरिया और सोनाली केबल में नजर आईं. उन्होंने इंडस्ट्री में खूब सक्सेस देखी.
बता दें कि नुपुर का जन्म 25 नवंबर 1972 को हुआ था. वो जयपुर में पैदा हुई थीं. इसके बाद वो फैमिली के साथ मुंबई आ गई थीं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग जयपुर से कंप्लीट की है. नुपुर ने की एड्स में भी काम किया है.
पति से हुईं अलग, लिया संन्यास
सितंबर 2022 में नुपुर ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने के फैसले की जानकारी फैंस को दी थी. उन्होंने बताया कि फरवरी 2022 में वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से रिटायर हो गईं. नुपुर ने धर्म की राह के लिए अपने पति अलंकार श्रीवास्तव को भी छोड़ दिया. 2002 में नुपुर और अलंकार की शादी हुई थी. लेकिन अब वो साथ नहीं हैं. हालांकिस नुपुर ने ये साफ किया कि वो अलंकार से अलग हुई हैं लेकिन उन्होंने तलाक नहीं लिया है. नुपुर को अब सिंपल कपड़ों में देखा जाता है. वो अपना पूरा समय भगवान की पूजा में लगाती हैं. सोशल मीडिया पर नुपुर की फोटोज वायरल रहती हैं.
ये भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मिस्टर अय्यर ने CID में निभाया था सिक्योरिटी गार्ड का रोल, आपने देखा क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
