डीजे और अभिनेता अली मर्चेट 21 मार्च को होली के मौके पर अपनी एलबम लॉन्च करेंगे. डीजे अली ने एक बयान में कहा, "मैं होली पर अपनी अगली एलबम लॉन्च कर रहा हूं. इसका नाम 'कड़क 2019' है जो त्यौहारों और रंगभूमि के लिए बनाई गई है." वे 'परसेप्ट लाइव' के 'बॉलीबूम होली बैश' के तीसरे साल में परफार्म करेंगे.


मुंबई में 21 मार्च को आयोजित हो रहे शो में कई डीजे परफार्म करेंगे. इनमें अली मर्चेट, अमन नागपाल, सायरस, तरुण मखिजानी, अंकिता आर्या, मारिया और दूरबीन बैंड हैं. दूरबीन बैंड ने कहा, "होली रंगों, खुशियों, उल्लास, प्रेम और मस्ती का त्यौहार है. हम उस मंगल दिन प्रस्तुति देंगे जो मंगल दिन हमारे लिए उल्लास और गर्व का मौका लाए, खासकर इस स्तर का कार्यक्रम लाए."


संगीत नाटक 20-25 मार्च के बीच नौ शहरों- मुंबई, पुणे, कोचीन, मैसूर, बेंगलुरू, मंगलुरू, नागपुर, हुबली और काकीनाडा में होगा. बता दें कि अली ने 'रोडीज 3' के लिए ऑडिशन दिया था. इसके अलावा वो कई प्रसिद्ध टेलीविजन धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं, जिनमें 'कहानी घर घर की', 'अंबर धरा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता' हैं. 2010 में वो कलर्स के लोकप्रिय शो 'बिग बॉस 4' में गेस्ट कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए थे.


कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को लिया निशाने पर, कहा- देशवासियों के पैसे से आप मर्सिडीज में घूमते हैं