ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया है कि 'क्रिकेट फीवर: मुंबई इंडियंस' के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 1 मार्च, 2019 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ की शूटिंग 2018 के दौरान की गई हैं जिस दौरान की आईपीएल 2017 की डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने ताज के बचाव में खेलती नजर आई थी. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ को कॉन्डे नास्ट एंटरटेनमेंट की तरफ से बनाया गया है.
सीरीज में 2018 आईपीएल नीलामी के साथ मैदान पर खेले गए मैच के बारे में दिखाया जाएगा. सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे पूरी टीम फिर से एकजुट हुई और आईपीएल मिशन में अपने ताज को बचाने तक लड़ी. साथ ही कई अनदेखे पहलू भी इस सीरीज के जरिए बयान किए जाएंगे. यह सीरीज टीम के भावनात्मक एंगल को दिखाएगी.
यह सीरीज मुंबई के लाखों फैंस का भरोसा अपने कंधों पर लिए टीम की एकजुटता और प्रेशर में मैच खेलने की कहानी बयान करने वाली है. इस सीरीज़ में युवा और प्रतिभाशाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टीम के मालिक नीता और आकाश अंबानी के साथ-साथ उनके कोच और श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर माहिला जयवर्धने की प्रतिभा का अनदेखा सफर दिखाया जाएगा.
यह सीरीज 1 मार्च, 2019 को विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में लॉन्च की जाएगी.