(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
निशा रावल संग तलाक के मुकदमे की लाइव स्ट्रीमिंग चाहते हैं Karan Mehra, बोले- छुपाने के लिए कुछ भी नहीं
Karan Mehra On Divorce With Nisha Rawal: टीवी एक्टर करण मेहरा ने हाल ही में इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या वो निशा रावल संग तलाक के मुकदमे को लाइव दिखाना चाहते हैं?
Karan Mehra And Nisha Rawal Divorce: टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) और एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी लंबे से सुर्खियों में चल रहे हैं. दोनों साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे, वहीं अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर दोनों ने उस समय खूब चर्चाएं बटोरी जब निशा ने साल 2021 में करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाए. वहीं अब करण ने बताया है कि क्या वो अपने तलाक के मुकदमे को लाइव दिखाना चाहेंगे.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में करण मेहरा ने निशा रावल संग अपने तलाक को लेकर बात की, जहां उनसे पूछा कि गया क्या वह चाहते हैं कि उनके तलाक का मुकदमा अमेरिकन एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और एम्बर हर्ड (Amber Heard) की तरह टीवी पर प्रसारित हो?
करण मेहरा ने कही ये बातें
सिद्धार्थ कन्नन के इस सवाल का जवाब देते हुए करण मेहरा ने कहा, “ऐसा भारत में नहीं होता है, लाइव ट्रायल की व्यवस्था भारत में मौजूद नहीं है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो मैं जरुर करवाना चाहूंगा क्योंकि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है. मैंने 1500 पन्नों का ड्राफ्ट जोड़ा है, जिसे मैंने खुद ही लिखा है, जबकि मेरे पास घर में कोई भी पेपर नहीं है, जिसे मैं इसमें जोड़ पाता.”
गौरतलब है कि करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) ने एक दूसरे को लगभग 5 सालों तक डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी. वहीं दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम काविश मेहरा है. वहीं कुछ समय पहले करण ने इस बात का भी खुलासा किया था कि पिछले एक साल से उनका बेटा कहां है, इस बारे उन्हें कुछ भी नहीं पता है. वो अपने बेटे को जल्द ही देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-
जब 30-40 ऊंटों के झुंड में कूदे Amitabh Bachchan, सिर पर लगी चोट, हो गया था बुरा हाल