Donal Bisht On Fake Casting: डोनल बिष्ट को धर्मा प्रोडक्शंस की फेक आईडी से भेजे गए मेल, एक्ट्रेस ने लोगों को किया अलर्ट
Donal Bisht On Fake Casting: डोनल बिष्ट ने खुलासा किया कि पिछले कुछ दिनों से धर्मा प्रोडक्शंस के नाम से बनी फेक आईडी से कोई उन्हें लगातार मेल भेज रहा है.
![Donal Bisht On Fake Casting: डोनल बिष्ट को धर्मा प्रोडक्शंस की फेक आईडी से भेजे गए मेल, एक्ट्रेस ने लोगों को किया अलर्ट Donal Bisht reveals that someone trying to defraud her by using the name of Karan Johar Dharma Productions details inside Donal Bisht On Fake Casting: डोनल बिष्ट को धर्मा प्रोडक्शंस की फेक आईडी से भेजे गए मेल, एक्ट्रेस ने लोगों को किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/16ce5cc1a44adcd67aa39d8f06396a671683740160867612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Donal Bisht On Fake Casting: एक्ट्रेस डोनल बिष्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस को देती रहती हैं. अब डोनल बिष्ट ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आपका भी सिर चकरा जाएगा. एक्ट्रेस ने बताया कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बाल-बाल बची हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने की चाह रखने वालों को भी आगाह किया है.
धर्मा प्रोडक्शन की फेक आईडी से भेजे गए मेल्स
दरअसल, डोनल बिष्ट ने इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के नाम से बनी फेक आईडी से उन्हें मेल भेजे जा रहे हैं. डोनल बिष्ट ने कैप्शन में लिखा, 'कोई लगातार मुझे मेल भेज रहा है. मुझे लगता है कि ये धर्मा प्रोडक्शंस की फेक ईमेल आईडी है. प्लीज इसकी जांच करे. मुझे आशा है कि लोग इस जाल में ना फंसेंगे.'
डोनल बिष्ट ने लोगों को किया अलर्ट
इसके अलावा डोनल बिष्ट ने इस पोस्ट को करण जौहर और उनके प्रोडक्शन हाउस को भी टैग किया है. ताकि इस तरह मेल्स को लेकर वे भी अलर्ट हो जाएं. मालूम हो कि डोनल बिष्ट कुछ समय पहले रिलीज हुई वेब सीरीज तू जख्म है में नजर आई हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में डोनल ने गशमीर महाजनी के साथ काम किया है.
बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं डोनल बिष्ट
डोनल बिष्ट फिल्मों में काम करना चाहती हैं. कुछ समय पहले ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान डोनल बिष्ट ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा, 'सिल्वर स्क्रीन हर किसी का सपना होता है मेरा भी है. मैं ऐश्वर्या और करीना को देखते हुए बड़ी हुई हूं. मैं छैय्या छैय्या गाने पर डांस किया करती थी. मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रही हूं. मैं उस तरह के रोल्स करना पसंद करूंगी, जो मुझे अंदर से चैलेंज करे. मैं एक्शन रोल करना चाहती हूं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)