लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही दूरदर्शन अपने पुराने टीवी शो का दोबारा से प्रसारण कर रहा है. रामायण और महाभारत की सफलता के बाद दूरदर्शन ने श्रीकृष्णा भी शुरू किया. इसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन धार्मिक सीरियल के अलावा दूरदर्शन ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के दो सीरियल फौजी और सर्कस का पहले ही प्रसारण शुरू कर चुकी है. अब दूरदर्शन ने शाहरुख खान का एक और सीरियल का दोबारा प्रसारण होगा. इस सीरियल का नाम 'दूसरा केवल' है. दूरदर्शन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.


दूरदर्शन ने अपने ट्वीट में सीरियल का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है और लिखा, 'डीडी रेट्रो पर बहुत जल्द आ रहा है दूसरा केवल.' इस ट्वीट में उन्होंने शाहरुख खान को भी टैग किया है. यह सीरियल 1989 में रिलीज हुआ था. इसमें शाहरुख खान के साथ-साथ अरुण बाली, विनिता मलिक, नताशा राणा लीड रोल में थे. शो में शाहरुख का नाम केवल होता है. इस शो को काफी पंसद किया गया था. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसका दोबारा प्रसारण किया जा रहा है.


यहां देखिए दूरदर्शन का ट्वीट-





आपको बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में दूरदर्शन का नया चैनल लॉन्च किया था. इस चैनल का नाम डीडी रेट्रो है. इस चैनल पर दूरदर्शन के कई पुराने सीरियल भी आ रहे हैं. अभिनेता इरफान खान के निधन पर दूरदर्शन ने इस चैनल पर उनका पुराना सीरियल 'श्रीकांत' भी दोबारा टेलीकास्ट किया है. इस सीरियल में इरफान खान के साथ अभिनेता फारुख शेख भी अहम किरदार में थे. इस सीरियल को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.


शाहरुख खान की नई वेब सीरीज 'बेताल' रिलीज के लिए तैयार, जानें कब से किया जाएगा Netflix पर स्ट्रीम?