Bigg Boss 12: मेकर्स का चौंकाने वाला फैसला, इस हफ्ते होगा डबल इविक्शन
Bigg Boss 12: पिछले हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को बड़ी राहत देते हुए किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. सोमवार को बिग बॉस ने बिना नॉमिनेशन टास्क के रोमिल, दीपिका, दीपक, मेघा और जसलीन को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस यहीं नहीं रूकने वाले और वह वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को डबल इविक्शन का एक और बड़ा झटका देंगे.
दरअसल, पिछले हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर का माहौल देखते हुए किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया. चूंकि मेकर्स ने पहले नो इविक्शन को प्लान नहीं किया था, इसलिए पिछले हफ्ते वोटिंग लाइन्स ओपन थीं. फैंस के किए गए वोट का सम्मान करते हुए मेकर्स ने पिछले हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया. इतना ही नहीं नॉमिनेशन के एलान के साथ बिग बॉस ने साफ कर दिया था कि इविक्शन का फैसला दोनों हफ्तों की वोटिंग के आधार पर होगा.
BB School Bus task mein kya @sreesanth36 ke saath bhidkar @imrohitsuchanti khadi kar denge khud ke liye koi badi mushkil? Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje for all the tamasha. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/jsZuLkY8zN
— COLORS (@ColorsTV) December 5, 2018
इसके अलावा डबल इविक्शन की एक बड़ी वजह बिग बॉस 12 के खत्म होने में महज 4 हफ्तों का बचा होना है. 2 हफ्ते बीत जाने के बाद बिग बॉस के घर में सेमीफाइनल वीक होगा. शो के फॉर्मेट के मुताबिक सेमीफाइनल वीक में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स को ही एंट्री मिल सकती है. अगर डबल इविक्शन नहीं किया जाता है तो बिग बॉस 12 के सेमीफाइनल वीक का पूरा समीकरण गड़बड़ हो जाएगा. ऐसे में साफ है कि इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में फैंस को डबल इविक्शन का डोज मिलने वाला है.
Bigg Boss 12: मेकर्स का बड़ा फैसला, अगले हफ्ते घरवालों से मिलेंगे सभी कंटेस्टेंट
Bigg Boss 12: टिकट टू सेमीफाइनल टास्क हुई पूरी, इनके हाथ लगी दावेदारी