CID Cast Reunion Party: सीआईडी ​​फेम जानवी छेड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने सीआईडी के कलाकारों और दोस्तों श्रद्धा मुसले, हृषिकेश पांडे, अंशा सैयद और अजय नागरथ के साथ फोटोज शेयर की. जानवी ने कहा कि शो के बाद से उनकी दोस्ती मजबूत हो गई है. लंबे समय बाद इन लोगों को एक साथ घूमते हुए देखकर फैंस भी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.


सीआईडी की पूरी स्टार कास्ट ने की रीयूनियन पार्टी


सीआईडी ​​टीवी इंडस्ट्री के सबसे पुराने शो में से एक है और फैंस ने इस शो में सभी किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स पर अपना प्यार बरसाया. हाल ही में सीआईडी ​​टीम में इंस्पेक्टर श्रेया की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जानवी ने फोटो पोस्ट की, सीआईडी की पूरी स्टार कास्ट ने रीयूनियन पार्टी की.


 






इस मौके पर श्रद्धा मुसले, हृषिकेश पांडे, अंशा सैयद और अजय नागराथ को लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिलते हुए मस्ती करते हुए देखा गया. तस्वीर में सभी लोग एक साथ पोज देते नजर आए और बेहद अच्छे लग रहे थे.


इतने सालों की दोस्ती पर जाहन्वी ने कैप्शन में लिखा कि पागलपन जरूरी था और कई सालों से उन्होंने अपने शो में हुई दोस्ती को काफी मिस किया. जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हमारा रिश्ता और भी ज्यादा अच्छा होता चला जाता है. 


पोस्ट पर फैन्स के रिएक्शन


इस पोस्ट पर एक फैन ने कहा, "आप सभी को हमेशा एक साथ देखना बहुत अच्छा लगता है... आप सभी अभी भी एक-दूसरे के साथ हैं.. टचवुड", दूसरे फैन ने मजाक में कहा, "अरे आप लोग यहां हो तो केस को सॉल्व करेंगे", एक यूजर ने कहा, "सीआईडी ​​टीम को देखकर बहुत अच्छा लगा".


बता दें कि शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फडनीस, श्रद्धा मुसले, नरेंद्र गुप्ता, विवेक मशरू, विकास कुमार, गौरव खन्ना और टीवी के कई कलाकार शो में दिखाई दिए.


 


यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari के जिम में एक्सरसाइज करने पर ये क्या बोल गईं पलक तिवारी! एक्ट्रेस ने इंस्टा पर किया शेयर