ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को जमानत मिल गई है. थोड़ी देर पहले हुई सुनवाई में एनडीपीएस कोर्ट ने दोनों को सशर्त जमानत दे दी है. इससे पहले दोनों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा था. रविवार को हुए सुनवाई में के बाद भारती सिंह को बायकुला जेल लाया गया जहां उन्हें चार दिसंबर तक रहना. वहीं, उनके पति हर्ष लिंबचिया को तलोजा जेल में रहना था.


लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद दोनों अपने घर चले जाएंगे. अब एनसीबी ऑर्डर पैपर का इंतजार कर रही है. इसके मिलने के बाद ही दोनों अपने घर जा सकेंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि आज इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाएगी. क्योंकि एनसीबी के वकील अतुल सरपांडे की सेशन कोर्ट के दो अलग-अलग सुनवाई में व्यस्त होने का हवाला दिया गया था.


कहा जा रहा था कि दो मामलों में व्यस्त होने के वजह से वकील एनसीबी का पक्ष कोर्ट में नहीं रख पाएंगे. हालांकि एनसीबी के अधिकारी सुनवाई को लेकर कोर्ट से मंगलवार को भारती और हर्ष की याचिका पर सुनवाई करने की अपील करेंगे. एनसीबी कोर्ट के आगे अपना पक्ष रखा और भारती-हर्ष के घर से गांजा बरामद होने की बात कही. कोर्ट ने मामले पर विचार करते हुए दोनों को जमानत दे दी.


छापेमारी में 86.5 ग्राम गांजा बरामद


भारती और हर्ष के साथ दो ड्रग पेडलर्स को भी कोर्ट में पेश किया गया था. इन ड्रग पेडलर्स को पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है. बता दें कि शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह के दफ्तर और घर पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था. इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया. दोनों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की गई. साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया.


ये भी पढ़ें-


'ए सूटेबल बॉय' को लेकर Netflix के दो अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, मंदिर में किसिंग सीन को लेकर जताई आपत्ति


India's Best Dancer: सीजन 1 के विजेता बने अजय सिंह, ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख केस और मारुति कार