Mahabharat: बीआर चोपड़ा की महाभारत आज भी लोगों को याद है. महाभारत का निर्माण फिल्मों की दुनिया छोड़ टीवी में आए बीआर चोपड़ा ने किया था. 35 साल पहले बने इस सीरियल को 9 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था. हालांकि इस सीरियल को बनाने से पहले बीआर चोपड़ा ने कई फिल्में डायरेक्ट की थीं. इसी में से एक थी 'नया दौर'. इस फिल्म में बीआर चोपड़ा ने मधुबाला और दिलीप कुमार को कास्ट किया था. हालांकि बाद में बीआर चोपड़ा को मधुबाला पर केस करना पड़ा और यही वजह रही कि दिलीप कुमार फिर कभी मधुबाला के पास नहीं लौटे.


बी. आर चोपड़ा ने मधुबाला और उनके पिता पर कर दिया था केस
बात उन दिनों की है जब बीआर चोपड़ा अपनी फिल्म नया दौर के लिए लीड एक्टर्स की कास्टिंग कर रहे थे. इस फिल्म के लिए उन्हें मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी पसंद थी. उन्होंने दोनों को साइन भी कर लिया था. फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में होनी थी.


जब मधुबाला पर उनके पिता ने लगा दी थी रोक
मधुबाला पर उनके पिता काफी सख्त थे. उन्हें मधु और दिलीप के प्यार की भनक लग गई थी. ऐसे में वो नहीं चाहते थे कि किसी भी तरह दोनों की मुलाकात हो. बस फिर क्या था शूटिंग के कुछ दिन पहले ही उन्होंने मधुबाला के मध्य प्रदेश जाने पर रोक लगा दी. मजबूरी में बीआर चोपड़ा को फिल्म में मधुबाला की जगह वैजयंतीमाला को कास्ट करना पड़ा. चोपड़ा भी कहां ये भूलने वाले थे. उन्होंने मधुबाला और उनके पिता के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया गया.


दिलीप कुमार ने दिया बीआर चोपड़ा का साथ
केस दर्ज होने के बाद ये मामला कोर्ट पहुंचा. फिर सभी को सुनवाई के लिए कोर्ट बुलाया गया. इस दौरान जज के पूछे जाने पर दिलीप कुमार ने सभी बातें सच बताईं. ऐसे में मधुबाला और उनके पिता को केस में दोषी माना गया. इसके बाद मधुबाला ने आरोप लगाए कि बीआर चोपड़ा का साथ देकर दिलीप कुमार ने उन्हें धोखा दिया है. इन सब का असर दोनों के रिश्ते पर पड़ा. जिसके बाद दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए और फिर कभी दिलीप कुमार ने मधुबाला की ओर पलट कर नहीं देखा.


यह भी पढ़ें: जब क्लिनिकली डेड Amitabh Bachchan में जया की दुआओं से लौट आई थी जान, हनुमान चालीसा लेकर पहुंची थी अस्पताल