HOT News: 'दस का दम 3' की टाइमिंग में फिर हुआ बदलाव, अब शनिवार-रविवार को टेलीकास्ट होगा शो
सोनी टीवी ने शुरुआत में 'दस का दम' सीजन 3 को 1 घंटा 30 मिनट ऑनएयर करना शुरू किया था. पर टीआरपी रेंटिंग्स में नंबर नहीं आने के कारण इस सीरियल के टाइम को घटाकर 1 घंटे कर दिया गया. इस बदलाव से भी शो की टीआरपी में कोई सुधार नहीं देखने को मिला.
सोनी टीवी ने सलमान खान के शो 'दस का दम' सीजन 3 को बड़ी उम्मीदों के साथ लॉन्च किया था. लेकिन बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का यह शो 'छोटे पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पाया. टीआरपी रेंटिग्स में दस का दम 3 के लगातार फ्लॉप होने मेकर्स की परेशानी बढ़ती जा रही है.
सोनी टीवी ने शुरुआत में 'दस का दम' सीजन 3 को 1 घंटा 30 मिनट ऑनएयर करना शुरू किया था. पर टीआरपी रेंटिंग्स में नंबर नहीं आने के कारण इस सीरियल के टाइम को घटाकर 1 घंटे कर दिया गया. इस बदलाव से भी शो की टीआरपी में कोई सुधार नहीं देखने को मिला.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यह शो जल्द ही ऑफएयर हो सकता है और अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इसे रिप्लेस करेगा. हालांकि फैंस के लिए एक राहत की बात ये है कि अभी दस का दम के कुछ एपिसोड की शूटिंग होना बाकी है. लेकिन मेकर्स ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए शो के टाइमिंग को बदल दिया है. 28 जुलाई से दस का दम सीजन 3 शनिवार और रविवार को रात 9 : 30 बजे टेलीकास्ट होगा.
नीचे दिए गए वीडियो में आप टीवी सीरियल्स से जुड़ी हुई सारी हॉट न्यूज देख सकते हैं.