अक्सर यह देखा जाता है कि बिग बॉस(Bigg Boss) के घर में आने के कुछ हफ्तों बाद ही कंटेस्टेंट इस खेल को समझ पाते हैं और फिर नज़र आता है प्रतिभागियों का असली रंग. लेकिन Bigg Boss 14 की बात करें तो लगता है इस बार के कंटेस्टेंट पहले से ही खेल को समझ चुके हैं. सभी पूरी तरह मंझे हुए नज़र आ रहे हैं. तभी तो एक हफ्ता ही बीता है और ये खेल मज़ेदार होता जा रहा है. नए रिश्ते बनने शुरु हो चुके हैं और ऐसी ही बॉन्डिंग देखने को मिल रही है निक्की तम्बोली(nikki tamboli) और जान कुमार सानू(jaan kumar sanu) के बीच. आलम ये है कि दोस्ती की कसमें खाई जाने लगी हैं.
जान ने गाया निक्की के लिए गाना
बिग बॉस 14 का एक नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें निक्की और जान के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. इस वीडियो में निक्की जान से बात करती हुई नज़र आ रही हैं. वो कहती हैं - ‘सब कहते हैं कि जान को निक्की पसंद है. तो मैंने कहा हां वो मेरा भाई है. वो मुझे प्रोटेक्ट करता है.’ इस बात पर जान हंसने लगते हैं. इसके बाद निक्की जान से कहती हैं कि वो गाना गाओ हंसते हंसते कट जाएं रस्ते. निक्की की ये बात सुनकर जान खड़े हो जाते हैं और गौहर से इस गाने के लिरिक्स सीखने के लिए जाते हैं. निक्की भी उन्हें लिरिक्स सीखकर आने के लिए कहती हैं.
‘जब तक सासें चलेगी, हमारी दोस्ती कोई नहीं तोड़ेगा’ - निक्की
वहीं जान को हिना और सिद्धार्थ दोनों मिलकर ये गाना सfखाते हैं और फिर जान निक्की को ये गाना सुनाते हैं. निक्की गाने को सुनकर जान को गले लगा लेती हैं और कहती हैं - ‘जब तक सासें चलेगी, हमारी दोस्ती कोई नहीं तोड़ेगा. तू मेरा भाई जान नहीं है तू मेरा दोस्त है.
दोनों के बीच चलती रहती है नोक झोंक
वहीं बिग बॉस के घर में शुरु से ही कभी दोनों के बीच मीठी नोक झोंक होती रहती है तो कभी दोनों की फनी साइड भी खूब दिखती है. हालांकि इस प्रोमो में निक्की दोस्ती की कसमें खूब खा रही हों और जान भी उनकी बातों पर कितना ही यकीन कर रहे हों लेकिन ये बिग बॉस का घर है और बीते सभी सीज़न इस बात के साक्षी है कि यहां रिश्तों के समीकरण कब बदल जाए कोई नहीं जानता. अब देखना दिलचस्प होगा कि निक्की और जान का ये रिश्ता कहां तक जाता है.