Eijaz Khan in Hospital: टीवी रियलिटी शो बिग-बॉस में दिखे अभिनेता एजाज खान अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी है. टीवी स्टार एजाज खान को टाइफाइड हो गया है. इसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर एजाज ने अपनी हेल्थ अपडेट्स फैंस के साथ साझा की.
एजाज ने अपने स्वास्थ्य अपडेट को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है. उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें एजाज खान को अस्पताल के बिस्तर पर आराम करते हुए देखा जा सकता है. उनके हाथ से कई सीरिंज लगी हुई देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर बाकी टीवी स्टार एजाज को जल्द ठीक होने की कामनाएं कर रहे हैं.
फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'साल्मोनेला एंटरिका सेरोवर टाइफी.... मैं कमाल हूं। कॉल मत करो।' इस बीच एजाज खान की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को चिंता हो गई है. उन्होंने अभिनेता के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. पवित्रा को यहां उनका हाथ पकड़े देखा जा सकता है. उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'हीलिंग. जल्दी ठीक हो जाना.'
एजाज खान और पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 में मिले थे. दोनों कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुये थे. फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों तभी से एक-दूसरे के साथ हैं. जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं.
एजाज और पवित्रा सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं और वे अक्सर इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने प्यार का इजहार करते हैं. जब भी उन्हें काम से समय मिलता है वे एक साथ ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं और अक्सर खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही दोनों की शादी हो सकती है. हालांकि, पवित्रा ने हाल ही में इसके बारे में बताया था कि उनके व्यस्त काम के कारण उनकी शादी में देरी हो रही है.