Eijaz Khan-Pavitra Punia: एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) की पिछले कुछ समय से तबीयत नासाज़ है. हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उन्हें टाइफाइड हो गया है. इसके चलते उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब वह डिस्चार्ज हो गए हैं और अपनी गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के साथ रह रहे हैं.


जी हां! यूं तो पवित्रा पुनिया और एजाज खान लिव-इन में ही रहते थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के साथ रहने के लिए उनके घर में शिफ्ट हो गए हैं. ‘ई-टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एजाज खान पिछले 45 दिनों से अपनी लेडी लव पवित्रा पुनिया के साथ उनके घर पर रह रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एजाज खान ने अपना घर किराए पर दे दिया है. हालांकि, इसके पीछे की वजह से साफ नहीं है.


एजाज खान और पवित्रा पुनिया की शादी


खैर, ये बात तो साफ है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत कर रहे हैं. बीते दिनों पवित्रा पुनिया ने कहा था कि वह एजाज के साथ पति-पत्नी की तरह ही रहती हैं. हालांकि, वह अपने रिश्ते को आधिकारिक करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए समय नहीं मिल रहा है. समय मिलते ही दोनों जल्द ही आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बनेंगे.


एजाज खान-पवित्रा पुनिया की लव स्टोरी


अगर दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो उनकी पहली मुलाकात ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में हुई थी. कहते हैं झगड़े से प्यार बढ़ता है और एजाज-पवित्रा इस बात का उदाहरण हैं. शो में उनके बीच शुरुआती पल काफी बहस और लड़ाई से भरे हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और अब वे टिनसेल टाउन के पावर कपल बन गए हैं.


यह भी पढ़ें


Dara Singh: 200 किलो के किंग कॉन्ग को दारा सिंह ने रेसलिंग में चटाई थी धूल, रामायण के 'हनुमान' बनकर अमर हो गए


Bharti Singh ने कर दी बेटे की मुंह दिखाई, फोटो देख आप भी कहेंगे- गोला तो सच में गोल-मटोल है