Bigg Boss 14 : पिता तक नहीं जानते थे बेटे एजाज़ खान के साथ हुए 'Harassment' की बात, अब आ रहा है ये रिएक्शन
बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट को अपनी लाइफ से जुड़ा सीक्रेट शेयर करना था. इस दौरान एजाज़ खान ने ये खुलासा किया था कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था. तब इस सीक्रेट को सुनकर घर ही नहीं बल्कि देशवासी भी हैरान रह गए थे.
![Bigg Boss 14 : पिता तक नहीं जानते थे बेटे एजाज़ खान के साथ हुए 'Harassment' की बात, अब आ रहा है ये रिएक्शन eijaz Khans father did not know the sexual abuse of his son Bigg Boss 14 : पिता तक नहीं जानते थे बेटे एजाज़ खान के साथ हुए 'Harassment' की बात, अब आ रहा है ये रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/04180019/Eijaz-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) में एजाज़ खान(Eijaz Khan) को काफी दमदार और मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहा है. जो बहुत ही सीक्रेटली जीत की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि कभी जैस्मिन भसीन(Jasmine Bhasin) तो कभी राहुल वैद्य(Rahul Vaidya) के साथ उनके झगड़े खूब होते हैं, लेकिन अपने तरीके से एजाज़ बेहतरीन खेल खेल रहे हैं. वहीं एक टास्क के दौरान एजाज़ ने अपनी लाइफ से जुड़ा सीक्रेट शेयर किया था. जिस पर अब उनके पिता का रिएक्शन सामने आया है.
बचपन में यौन शोषण का किया था खुलासा
बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट को अपनी लाइफ से जुड़ा सीक्रेट शेयर करना था. इस दौरान एजाज़ खान ने ये खुलासा किया था कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था. तब इस सीक्रेट को सुनकर घर ही नहीं बल्कि देशवासी भी हैरान रह गए थे. वहीं अब एजाज़ के परिवार का इस पर पहला रिएक्शन आया है.
सच्चाई जानकर शॉक्ड है परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजाज़ खान का परिवार ये सुनकर काफी शॉक्ड है. खासतौर से उनके पिता जिन्होंने अब तक इस मामले पर घरवालों से भी कोई बात नहीं की है. वो पूरी तरह से इस बात को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. वो अंदर से काफी दुखी हैं और बेटे के घर आने के बाद ही इस पर बात करेंगे. हालांकि उन्हें परिवार से पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
बिग बॉस के घर में मनाया गया क्रिसमस
वहीं हाल ही में बिग बॉस के घर में क्रिसमस मनाया गया है. शुक्रवार के इसी एपिसोड में क्रिसमस का जश्न ही मनाया गया. घरवालों के लेटर बिग बॉस ने घरवालों को सौंपे जिसे पढ़कर सभी घरवाले काफी इमोशनल नज़र आए. जैस्मिन के पिता ने उनके लिए प्यारा सा संदेश भेजा तो वहीं रुबिना और राखी के लिए प्यार भरा मैसेज आया. वहीं वीकेंड के वार में रविवार को जश्म मनाया जाएगा क्योंकि इसी दिन सलमान खान का जन्मदिन भी है. और इसीलिए सेट पर खूब मल्ती होगी रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज़ और शहनाज़ गिल जैसे सितारे उनके जन्मदिन को और भी खास बनाएंगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़े :
आखिर कहां हैं Salman Khan, घर के बाहर क्यों चिपकाया अपने ना होने का नोटिस?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)