'वीर की अरदास वीरा' की एक्ट्रेस Digangana Suryavanshi ने 'शोस्टॉपर' मेकर्स को भेजा मानहानि का नोटिस! एक्ट्रेस पर लगाया था धोखाधड़ी का आरोप
Digangana Suryavanshi News: दिगांगना ने वेब शो 'शोस्टॉपर' के निर्माता मनीष द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. मनीष ने पहले दिगांगना पर जबरन वसूली और धोखा देने का आरोप लगाया था.
!['वीर की अरदास वीरा' की एक्ट्रेस Digangana Suryavanshi ने 'शोस्टॉपर' मेकर्स को भेजा मानहानि का नोटिस! एक्ट्रेस पर लगाया था धोखाधड़ी का आरोप ek veer ki ardaas veera fame Digangana Suryavanshi sends defamation notice to Show Stopper makers 'वीर की अरदास वीरा' की एक्ट्रेस Digangana Suryavanshi ने 'शोस्टॉपर' मेकर्स को भेजा मानहानि का नोटिस! एक्ट्रेस पर लगाया था धोखाधड़ी का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/77b451c3e445c8cd289210848e891a6e1718533888604618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digangana Suryavanshi Controversy: छोटी सी उम्र में एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिगांगना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 7 साल की उम्र दिगांगना सूर्यवंशी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरआत की थी.
कुछ समय पहले 'शोस्टॉपर' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मनीष हरिशंकर ने एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी पर झूठे वादे करने और टीम से पैसे लेने का आरोप लगाया था. अब एक्ट्रेस ने वेब शो के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.
'शोस्टॉपर' के प्रोड्यूसर ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिगांगना ने डायरेक्टर मनीष हरिशंकर को मानहानि का नोटिस भेजा है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 509, 499, 500, 503, 506, 63, 199, 211 के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
दिगांगना ने वेब शो 'शोस्टॉपर' के निर्माता और निर्देशक मनीष द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. मनीष ने पहले दिगांगना पर जबरन वसूली और फर्जी डील-धोखा देने का आरोप लगाया था.
View this post on Instagram
बता दें कि शो के प्रोडक्शन हाउस एमएच फिल्म्स ने आईपीसी की धारा 420 और धारा 406 के तहत धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दिगांगना के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की थी. शिकायत के अनुसार दिगांगना ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और उनकी कंपनी को सुरक्षित करने का झूठा दावा किया था.
शिकायत में बताया गया था कि दिगांगना ने कहा था कि उनके अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ अच्छे रिश्ते हैं. वो इन एक्टर्स को शो में बतौर प्रेजेंटर लाएंगी.
दिगांगना ने 'शोस्टॉपर' मेकर्स को भेजा मानहानि का नोटिस!
इतना ही नहीं दिगांगना ने अक्षय कुमार को लाने के लिए पहले से पैसे भी ले लिए थे. अब इनसब आरोपों पर दिगांगना ने मेकर्स को मानहानि का नोटिस भेजा है. दावों के बारे में बात करते हुए दिगंगना ने कहा कि, 'मनीष की कहानी एकदम झूठ है. केवल नाम घसीटने का एक सस्ता प्रमोशन स्टंट है.वह एक बकरा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह शो को बेचने में सक्षम न होने से बच सकें. दो साल से अधिक समय के बाद मैं और अधिक समय बर्बाद नहीं करना चाहती, मैं पहले ही उनकी मदद करने की कोशिश में बहुत समय बर्बाद कर चुकी हूं.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)