Harshita Ojha Transformation: एक वीर की अरदास वीरा (Ek Veer Ki Ardaas Veera) शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस शो के जरिए मेकर्स ने जमाने के सामने- भाई बहन के प्यार को बेहद ही खूबसूरत अंदाज में पेश किया था. बेशक शो को ऑफ एयर हुए काफी साल हो चुके हों, लेकिन नन्ही वीरा (Veera) की मासूमियत और भोली सी सूरत अभी भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. लेकिन क्या आपको पता है ये नन्ही सी वीरा इतने सालों में कितनी ज्यादा बदल चुकी है. आपको बता दें नन्ही सी वीरा की लेटेस्ट फोटो देख आपके लिए पहचान पाना मुश्किल हो जाएगा कि ये वही है. तस्वीरें देख आपके लिए अपनी आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल हो जाएगा.
साल 2012 में टीवी पर इस शो का प्रीमियर हुआ था, और इस शो में नन्ही वीरा की भूमिका में नजर आई थीं हर्षिता ओझा (Harshita Ojha). शो में हर्षिता को दो चोटी में दिखाया जाता था जो बेहद ही गोल मटोल थी. हर्षिता ने जब इस शो को ज्वॉइन किया था तो उस वक्त उनकी उम्र महज 5 साल की थी. अब इतने सालों में हर्षिता एकदम बदल गई हैं, जिसे पहचान पाना आसान नही है. क्योंकि अब हर्षिता (Harshita) बड़ी होने के साथ-साथ काफी खूबसूरत भी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- Nora Fatehi जिस शो में 6 साल पहले कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं नजर, अब उसी को करेंगी जज
एक वीर की अरदास वीरा शो के बाद हर्षिता (Harshita) अभी तक किसी भी दूसरे शो में नहीं नजर आई हैं, हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हर्षिता (Harshita Instagram) अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती हैं, फैंस भी उनकी तस्वीरों की खूब तारीफ भी करते हैं. शो में जब तक छोटी वीरा नजर आई थीं, तो उनके कैरेक्टर को हर्षिता ने प्ले किया था. लेकिन जब शो में बड़ी वीरा को दिखाया गया था तो इस कैरेक्टर को दिगांगना सूर्यवंशी ने प्ले किया था. दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) को इस शो के जरिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: Manoj Tiwari के इस हिट गाने पर हंस-हंस कर लोटपोट हुआ पूरा देश, मजेदार हैं गाने के बोल